Move to Jagran APP

Samsung ने लॉन्च किए Watch 5 series और Buds Pro 2 ईयरबड्स, जानें कीमत , फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Samsung ने Galaxy watch 5 सीरीज और Buds Pro 2 को लॉन्च कर दिया है। वॉच 5 सीरीज में एक रेगुलर मॉडल और एक प्रो वेरिएंट शामिल है। वहीं बड्स प्रो 2 का उद्देश्य बेहतर ANC और एक आरामदायक फिट देना है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Wed, 10 Aug 2022 09:09 PM (IST)Updated: Wed, 10 Aug 2022 09:09 PM (IST)
Samsung ने लॉन्च किए Watch 5 series और Buds Pro 2 ईयरबड्स, जानें कीमत , फीचर्स  और स्पेसिफिकेशंस
Watch 5 series और Buds Pro 2 लॉन्च, जानें डिटेल PC- Samsung

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Galaxy watch 5 सीरीज और Buds Pro 2 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया गया है।वॉच 5प्रो को फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है। सैमसंग अपनी नई वॉच 5 प्रो स्मार्टवॉच के साथ गार्मिन स्मार्टवॉच को टक्कर देने की उम्मीद करेगा।

loksabha election banner

गैलेक्सी वॉच 5 की कीमत

गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज ब्लूटूथ वर्जन की कीमत 279 डॉलर (करीब 22,200 रुपये) और LTE वर्जन की कीमत 329 डॉलर (करीब 26,000 रुपये) से शुरू होगी।

सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 प्रो स्पेसिफिकेशंस

  • गैलेक्सी बड्स 2 प्रो तीन रंगों - ग्रेफाइट, व्हाइट और पर्पल में आते हैं। ये ईयरबड्स छोटे हो गए हैं, लेकिन ये बहुत हद तक AirPods Pro से मिलते जुलते हैं।
  • इसमें सैमसंग बेहतरीन साउंड अनुभव देने के लिए 24 बिट रेट ऑडियो के लिए सपोर्ट देता है। इस एम्बिएंट साउंड सपोर्ट के साथ एडेप्टिव ANC (एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन) है।

  • ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 की सुविधा है और यह सैमसंग सीमलेस कोडेक हाईफाई (सैमसंग प्रोपराइटरी), AC और SBC ब्लूटूथ कोडेक्स को भी सपोर्ट करता है।
  • बैटरी के मामले में, गैलेक्सी बड्स प्रो 2 में ANC ऑफ के साथ 15 घंटे तक की बैटरी देने का वादा किया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

  • गैलेक्सी वॉच 5 और वॉच 5 प्रो कुछ बदलावों के साथ लगभग समान ही दिखते हैं। इनके रेगुलर मॉडल में दो साइज वेरिएंट- 44mm डिस्प्ले और 40mm डिस्प्ले हैं। प्रो मॉडल में 1.4 इंच की स्क्रीन मिलती है।

  • दोनों स्मार्टवॉच सफायर क्रिस्टल डिस्प्ले के साथ आती हैं, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है।
  • इनमें डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ 1.5GB रैम + 16GB इंटरनल स्टोरेज दिए गए हैं।दोनों वेरिएंट सैमसंग द्वारा इन-बिल्ड Google Wear OS चलाते हैं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.