Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung की एंड्रॉइड वॉच पर मिल रही धमाकेदार डील, 8 हजार रुपये से भी कम हुआ डिवाइस का दाम

    Samsung watch Deal अगर आप भी एक बढ़िया सी एंड्रॉइड वॉच की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो यह खरीदारी का एक सही समय हो सकता है। दरअसल सैमसंग की एंड्रॉइड वॉच बेहद कम में मिल रही है। Samsung Galaxy Watch4 को कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। सैमसंग की यह वॉच ब्लूटुथ कॉलिंग की सुविधा के साथ आती है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 09 Oct 2023 11:40 AM (IST)
    Hero Image
    Samsung की एंड्रॉइड वॉच पर मिल रही धमाकेदार डील, ऐसे उठांए फायदा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर साल की सबसे बड़ी सेल शुरू हो चुकी है। सेल में आकर्षक डील ऑफर की जा रही हैं। खास कर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी एक बढ़िया सी एंड्रॉइड वॉच की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो यह खरीदारी का एक सही समय हो सकता है। दरअसल, सैमसंग की एंड्रॉइड वॉच बेहद कम में मिल रही है।

    सैमसंग की कौन-सी वॉच पर मिल रही डील

    ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर चल रही सेल में Samsung Galaxy Watch4 को कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है।Samsung Galaxy Watch4 को दस हजार से भी कम में खरीदने का मौका मिल रहा है।

    यह वॉच 26,999 के एमआरपी पर आती है। हालांकि, इसी वॉच को अमेजन से खरीदते हैं तो वॉच को मात्र 9999 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, सैमसंग की इस एंड्रॉइड वॉच को 8 हजार से भी कम में खरीदा जा सकता है। 

    Samsung Galaxy Watch4 पर डिस्काउंट डील

    SBI Credit Card से वॉच के लिए Non-EMI ट्रांजेक्शन करते हैं तो 1250 रुपये तक का मैक्सिमम डिस्काउंट पाया जा सकता है। हालांकि, ऑफर के लिए जरूरी होगा कि आप 5000 रुपये की मिनिमम खरीदारी करें।

    SBI Credit Card से ही पेमेंट करने पर ग्राहकों को एडिशनल डिस्काउंट के तौर पर 1000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। ऑफर के लिए जरूरी होगा कि आप 5000 रुपये की मिनिमम खरीदारी करें।

    बता दें, Samsung Galaxy Watch4 एक ब्लूटुथ कॉलिंग वॉच है। वॉच एंड्रॉइड डिवाइस के साथ ही काम करती है। डिवाइस को आप स्मॉल और लार्ज साइज में ऑर्डर कर सकते हैं। वॉच Black, Gold, Gray, Silver, Graphite, Green और Sapphire 7 कलर ऑप्शन में खरीदी जा सकती है।