Move to Jagran APP

साल 2018 के CES में सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस से उठेगा पर्दा

जल्द ही स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होने वाले हैंडसेट्स के फीचर्स लीक हुए हैं। वहीं, एक हैंडसेट को ऑनलाइन लिस्ट किया गया है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Thu, 23 Nov 2017 01:12 PM (IST)Updated: Thu, 23 Nov 2017 01:30 PM (IST)
साल 2018 के CES में सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस से उठेगा पर्दा
साल 2018 के CES में सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस से उठेगा पर्दा

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में ही अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब नई एक खबर के मुताबिक कंपनी जल्द ही दो नए डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस को पेश कर सकती है। इससे पहले इन दोनों स्मार्टफोन्स को लेकर कई लीक और रिपोर्ट सामने आ चुके हैं जिनमें दावा किया गया है कि कंपनी अपने इन डिवाइस को 2018 जनवरी में होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में पेश करेगी। वहीं, शाओमी के रेडमी नोट 5 को ऑनलाइन लिस्ट कर दिया गया है। इसे भी जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जाना है।

loksabha election banner

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2018 में हो सकते हैं पेश:

खबरों के मुताबिक, लीक्सटर EVAN BLASS की एक रिपोर्ट में कहा गया कि सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन का कोडनेम Star 1 और Star 2 है। कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस इवेंट से पहले ही कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2018 में दुनिया के सामने पेश करेगी जो कि लॉस वेगास में आयोजित किया जाएगा।

इनफिनिटी” डिस्प्ले होगा खास:

इसके फीचर्स की अगर बात करें तो, गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस जिनका मॉडल नंबर SM-G960 और SM-G965 के साथ आने वाले है। फोन में 5.8 इंच और 6.2 इंच कर्व्ड-एज सुपर AMOLED “इनफिनिटी” डिस्प्ले दिया जाएगा। आने वाले दोनों फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 जो कि 10 नैनोमीटर फैबरिकेशन तकनीक पर आधारित होगा।

कंपनी के ये दोनों फोन अपने पुराने डिवाइस की तरह ही डिजाइन किए जाएंगे। जबकि गैलेक्सी S8 Duo में रैम और स्क्रीन साइज में कुछ बदलाव होंगे। वहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी S9+ में 6 जीबी रैम और ड्यूल रियर कैमरा उपलब्ध होंगे। दोनों मॉडल में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

डिवाइस को एंड्रॉयड ओरियो 8.0 के साथ किया जाएगा पेश:

खबरों की मानें तो, गैलेक्सी S9 और S9 प्लस 64 जीबी एवं 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किए जाएंगे, वहीं S9 256 जीबी स्टोरेज के लिमिटेड वेरियंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। फोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो 8.0 और क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा, लेकिन भारत में इन फोन्स को क्वॉलकॉम के बजाय Exynos चिप के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

शाओमी रेडमी नोट 5 को ऑनलाइन किया गया लिस्ट:

चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट ओप्पोमार्ट पर शाओमी रेडमी नोट 5 को स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि, अब इसे यहां से हटा दिया गया है। इससे पहले इस फोन को जेडी.कॉम पर भी लिस्ट किया गया था।

ओप्पोमार्ट की लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करेगा। इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 होने की उम्मीद है। पुरानी लीक्स के मुताबिक, इस फोन में 6 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फोन के 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की संभावना है। इसके साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

18:9 डिस्प्ले के साथ आने वाले मिड रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की लिस्ट

Infinix Zero 5 और Zero 5 Pro ऑनलाइन साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें लॉन्च ऑफर्स

गूगल लेंस को पिक्सल स्मार्टफोन में किया जाएगा पेश, जानें कैसे करता है काम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.