Move to Jagran APP

सैमसंग की नई पेशकश Galaxy S23 series से जल्द उठेगा पर्दा, जानें खास बातें

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग 1 फरवरी को अपने Galaxy Unpacked event में Galaxy S23 series से पर्दा उठाने जा रही है। यूजर्स को इसका बेसब्री से इंतजार है। हालांकि मार्केट में इस सीरीज को लेकर कुछ दावे किए जा रहे हैं। फोटो- जागरण

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Sun, 29 Jan 2023 04:58 PM (IST)Updated: Sun, 29 Jan 2023 04:58 PM (IST)
सैमसंग की नई पेशकश Galaxy S23 series से जल्द उठेगा पर्दा, जानें खास बातें
Samsung Galaxy S23 smartphone Design Colour Battery, Pic Courtesy- Jagran File

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग अगले महीने होने जा रहे Galaxy Unpacked event की पूरी तैयारियां कर ली हैं। कंपनी के अनपैक्ड इंवेट का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि यूजर्स का इंतजार अभी कुछ घंटों का और रहेगा।

loksabha election banner

इस बीच मार्केट में सैमसंग की अपकमिंग सीरीज Galaxy S23 series को लेकर ग्राहकों के बीच सस्पेंस बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स में सैमसंग की अपकमिंग सीरीज के डिजाइन और कीमत को लेकर खुलासा हुआ है। इस आर्टिकल में Galaxy S23 series से जुड़ी कुछ खास बातों को बताने जा रहे हैंः

Galaxy S23 series में पेंश होंगे तीन नए स्मार्टफोन

रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के तहत कंपनी तीन नए स्मार्टफोन Galaxy S23, Galaxy S23+, और Galaxy S23 Ultra पेश कर सकती है।

वहीं माना जा रहा है कि कंपनी अपनी नई सीरीज को Snapdragon 8 Gen 2 के साथ पेश कर सकती है।

200 मेगापिक्सल का होगा कैमरा

रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy S22 Ultra में कंपनी ने 102 मेगापिक्सल का कैमरा पेश किया था। वहीं Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा लाया जा सकता है। दूसरी ओर Galaxy S23 और Galaxy S23+ में 50 मेगापिक्सल का ही कैमरा मिल सकता है।

Galaxy S23 Ultra में पेश होगी बड़ी स्क्रीन

डिसप्ले को लेकर माना जा रहा है कि कंपनी Galaxy S23 को 6.1 इंच के डिसप्ले और Galaxy S23+ 6.6 इंच के डिसप्ले के साथ पेश कर सकती है। इसी तरह Galaxy S23 Ultra 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ पेश हो सकती है।

बैटरी होगी दमदार, नए रंग में पेश होंगे स्मार्टफोन

कंपनी अपनी अपकमिंग सीरीज को कॉटन फ्लावर, पिंक, बॉटैनिक ग्रीन, और पैंथम ब्लैक रंग में पेश कर सकती है। वहीं बैटरी के बारे में बात करें तो Galaxy S23 में 3900mAh की बैटरी दी जा सकती है। Galaxy S23+ में यूजर्स को 4700mAh और Galaxy S23 Ultra में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

ये भी पढ़ेंः गूगल क्रोम पर Incognito mode होगा पहले से ज्यादा सुरक्षित, सिक्योरिटी पर लगेगा पक्का ताला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.