Move to Jagran APP

Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन 10 सितंबर को भारत में होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत

Samsung Galaxy M51 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध होगा और इसे भारत में एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा

By Renu YadavEdited By: Published: Tue, 01 Sep 2020 11:28 AM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2020 11:28 AM (IST)
Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन 10 सितंबर को भारत में होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत
Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन 10 सितंबर को भारत में होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M51 भारत में 10 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। इस लॉन्चिंग तारीख की जानकारी ई-कॉमर्स साइट Amazon इंडिया के टीजर से मिली है। इस स्मार्टफोन को कई दिनों से ‘Meanest Monster Ever’ टैगलाइन के साथ टीज किया जा रहा है। साथ ही इस टीजर से यह कंफर्म हो गया है कि यह डिवाइस पंच-होल डिस्प्ले के साथ बाजार में दस्तक देगा। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इस स्मार्टफोन को जर्मनी में लॉन्च किया था।

loksabha election banner

Samsung Galaxy M51 का लॉन्चिंग इवेंट और कीमत

Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। कीमत की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत 25,000 से 30,000 रुपए के बीच रख सकती है।

Samsung Galaxy M51 की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित OneUI पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Samsung Galaxy M51 की बैटरी और कनेक्टिविटी

सैमसंग ने Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी दी है, जो 25वॉट क्विक चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy M31s

बता दें कि कंपनी ने जुलाई में Samsung Galaxy M31s को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19,499 रुपए है। सैमसंग गैलेक्सी एम31 एस 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। फोन में सेंट्रली अलाइंड पंच-होल दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरे को फिट किया गया है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो ये Exynos 9611 SoC पर रन करता है जो 8GB तक RAM को सपोर्ट करता है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। फोन में USB Type C चार्जिंग फीचर 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ दिया गया है। 

फोन में फेस अनलॉक के साथ-साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिसे पावर बटन के साथ इंटिग्रेट किया गया है। फोन के कैमरे फीचर की बात करें तो ये 64MP Intelli-Cam फीचर के साथ आता है। यह इस फीचर के साथ आने वाला पहला डिवाइस है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। फोन में 5MP का मैक्रो और 5MP का प्रोट्रेस सेंसर भी दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे से भी 4K वीडियो को शूट किया जा सकता है।

(Written By- Ajay Verma) 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.