नई दिल्ली, टेक डेस्क। दुनिया की पहली फोल्डेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy Fold (रिव्यू) के अगले मॉडल में पहली बार फोल्डेबल ग्लास का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को अगले साल स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में आयोजित होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 (MWC 2020) में पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि इस साल आयोजित हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में दुनिया के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Fold को पेश किया गया था। जिसे कुछ महीने पहले ही भारत में भी सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। लोकप्रिय टिप्स्टर प्लेटफॉर्म Ice Universe के मुताबिक, अगले साल लॉन्च होने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन में अल्ट्रा-थिन ग्लास डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन में फोल्डेबल प्लास्टिक स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है।
It can be confirmed that the Galaxy Fold2 leaked not long ago will use an ultra-thin glass cover for the first time in the world, replacing plastic materials. The screen looks flatter and has less wrinkles. In fact, this is the correct cover material for foldable phones. pic.twitter.com/BS73BCsA4N
— Ice universe (@UniverseIce) December 24, 2019
पिछले दिनों लीक हुई जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने यूरोप में अल्ट्रा ग्लास या UTG के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन दिया है। जिसकी वजह से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल लॉन्च होने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन में इस अल्ट्रा-थिन ग्लास मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है। Ice Universe ने अपने ट्विटर हैंडल से इस स्मार्टफोन की तस्वीर भी शेयर की है। शेयर की गई तस्वीर में इसका लुक ट्रेडिशनल फोल्डेबल फोन की तरह ही है। पिछले मॉडल की तुलना में ये वर्टिकली फोल्ड हो रहा है। इसके फोल्डेबल डिस्प्ले में पंच-होल कैमरा देखा जा सकता है। हालांकि, इसमें इस्तेमाल किया गया हिंज पिछले मॉडल की तरह ही है।
Samsung Galaxy Fold 2 को लेटेस्ट OneUI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो कि एंड्रॉइड 10 पर आधारित है। अगले साल लॉन्च होने वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन इस साल लॉन्च हुए फोल्डेबल फोन के मुकाबले आधी कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Samsung Galaxy Fold की भारत में कीमत Rs 1,64,990 है। Samsung Galaxy Fold 2 के कैमरे कॉन्फिग्यूरेशन के बारे में भी फिलहाल कोई जानकारी लीक नहीं हुई है। इस साल लॉन्च हुए फोन में 6 कैमरे दिए गए हैं, जिनमें 3 रियर कैमरे और 3 सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। इसके 2 सेल्फी कैमरे, फोल्डेबल स्क्रीन के साथ, जबकि 1 सेल्फी कैमरा, रोटेटेड स्क्रीन के साथ दिया गया है।
X-Factor- Samsung Galaxy Fold अपने फोल्डेबल स्क्रीन की वजह से चर्चा में है। इस स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। एक फोल्डेबल डिस्प्ले के अलावा इसमें एक छोटा डिस्प्ले भी दिया गया है, जिसे आप फोन के फोल्ड होने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ये रिवर्सिबल वायरलेस चार्जिंग और ड्यूल बैटरी के साथ आता है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप