Move to Jagran APP

Samsung Galaxy A9 की पहली सेल आज, मात्र 3690 रुपये में घर ले जाने का मौका

इस स्मार्टफोन को आप Flipkart, Amazon, Samsung Online स्टोर, Airtel ऑनलाइन स्टोर और Paytm Mall के अलावा अन्य स्टोर से भी खरीद सकते हैं

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 28 Nov 2018 10:13 AM (IST)Updated: Wed, 28 Nov 2018 11:05 AM (IST)
Samsung Galaxy A9 की पहली सेल आज, मात्र 3690 रुपये में घर ले जाने का मौका
Samsung Galaxy A9 की पहली सेल आज, मात्र 3690 रुपये में घर ले जाने का मौका

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Samsung की हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A9 को आज पहली बार सेल के लिए उतारा जा रहा है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसके रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन को आप Flipkart, Amazon, Samsung Online स्टोर, Airtel ऑनलाइन स्टोर और Paytm Mall के अलावा अन्य स्टोर से भी खरीद सकते हैं। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत से लेकर लॉन्च ऑफर्स के बारे में

loksabha election banner

Samsung Galaxy A9 की कीमत

Samsung Galaxy A9 (2018) की सीधी टक्कर Oneplus 6T से होगी। भारत में Oneplus 6T की कीमत 37999 रुपये है। फोन के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये है, वहीं 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है।।

Samsung Galaxy A9 पर मिलने वाले ऑफर

इस स्मार्टफोन के लॉन्च ऑफर की बात करें तो HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड यूजर्स को 3,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। Samsung Galaxy A9 के 6GB रैम वेरिएंट को आप Airtel ऑनलाइन स्टोर से 3,690 रुपये की डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको 2,349 रुपये का EMI देना होगा। वहीं इससे 8GB रैम वेरिएंट को आप 4,890 रुपये की डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको 2,449 रुपये का EMI देना होगा। साथ ही, Airtel यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के अलावा Airtel TV का भी सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यह फोन Caviar Black, Bubblegum Pink और Lemonade Blue तीन कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A9 के फीचर्स

Galaxy A9 2018 के 4 कैमरे इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसमें 24MP प्राइमरी सेंसर, 10MP टेलीफोटो लेंस के साथ 2X ऑप्टिकल जूम, 8MP सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड 120 डिग्री लेंस और डेप्थ इफेक्ट के लिए 5MP सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 24MP का दिया गया है। स्पेसिफिकेशन्स के मामले में, फोन में 6.3 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 660 प्रोसेसर के साथ 6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी की मदद से 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ओएस के साथ 3800 mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें आप एक साथ 320 मूवीज को स्टोर कर सकते हैं।

OnePlus 6T से है मुकाबला

OnePlus 6T में 6.41 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340X1080 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसके डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस है। यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसपर ऑक्सीजन ओएस की स्कीन दी गई है। फोन में बूस्ट मोड दिया गया है जो इसमें ऐप लोड होने में अन्य फोन के मुकाबले 20 फीसद कम समय लगता है। OnePlus 6T में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। इसमें f/1.7 अपर्चर के साथ Sony IMX519 सेंसर मौजूद है। वहीं, Sony IMX376K सेंसर और f/1.7 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा Sony IMX371 सेंसर EIS और f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इस फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसमें 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें OnePlus 6 के मुकाबले 23 फीसद ज्यादा बैटरी बैकअप मिलता है।

यह भी पढ़ें:

पब्लिक WiFi इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें, हैक हो सकता है आपका मोबाइल

Huawei Mate 20 Pro रिव्यू: क्यों इसे कहा जा रहा है 2018 का बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन?

Idea ने रिलायंस Jio को चुनौती देने के लिए उतारा नया प्लान, मिलेगा 164GB डाटा का लाभ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.