Move to Jagran APP

25W फास्ट चार्जिंग के साथ Samsung Galaxy A72 हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित कीमत

Samsung के नए स्मार्टफोन Galaxy A72 को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। यह डिवाइस SM-A725F/DS SM-A725F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है। आइए लिस्टिंग से जानते हैं गैलेक्सी ए72 की स्पेसिफिकेशन के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 10:56 AM (IST)Updated: Mon, 25 Jan 2021 07:00 AM (IST)
25W फास्ट चार्जिंग के साथ Samsung Galaxy A72 हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित कीमत
Samsung Galaxy A71 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung की A-सीरीज का अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy A72 अपनी लॉन्चिंग को लेकर कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है। इस स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं, जिनसे संभावित कीमत और लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। अब इस हैंडसेट को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। 

loksabha election banner

Samsung Galaxy A72 की संभावित स्पेसिफिकेशन

गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, अगामी Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन SM-A725F/DS, SM-A725F मॉडल नंबर के साथ जापान की TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। 

अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स को Galaxy A72 में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा हैंडसेट में 4,500mAh की बैटरी के साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जाएंगे।

Samsung Galaxy A72 की संभावित कीमत

लीक्स के अनुसार, सैमसंग के अपकमिंग फोन Galaxy A72 को फरवरी के अंत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत बजट में रखी जाएगी। फिलहाल, कंपनी ने अभी तक गैलेक्सी ए72 की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

Samsung Galaxy A71

बता दें कि सैमसंग ने पिछले साल फरवरी में Samsung Galaxy A71 को भारत में पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 27,499 रुपये है। Galaxy A71 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिजाइन Samsung Galaxy A51 की तरह ही दिया गया है। इसके फ्रंट पैनल में पंच-होल कैमरा सेट-अप दिया गया है, जबकि बैक पैनल में L शेप्ड क्वाड कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन में पतले बेजल वाला Infinity-O- Super AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें Snapdragon 730 (8nm) चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। फोन के रियर कैमरे में Super Steady Video, UHD recording, AR Doodle, Crop Zoom जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.