Move to Jagran APP

Galaxy A71 जल्द भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया ट्वीट

Samsung Galaxy A71 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी ने ट्वीट कर दी है। फोटो साभार Samsung Vietnam

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 19 Feb 2020 12:30 PM (IST)Updated: Wed, 19 Feb 2020 12:30 PM (IST)
Galaxy A71 जल्द भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया ट्वीट
Galaxy A71 जल्द भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया ट्वीट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही अपनी Galaxy A सीरीज के तहत नया हैंडसेट Galaxy A71 लॉन्च करेगी। इस बात की जानकारी कंपनी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी गई है। हालांकि, इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं कराई गई है। आपको बता दें कि Galaxy A71 को पिछले वर्ष वियतनाम में लॉन्च किया गया था। यहां पर फोन को प्रीज्म क्रश सिल्वर, सिल्वर, ब्लू और पिंक कलर में पेश किया गया था।

loksabha election banner

Samsung ने Galaxy A71 के लिए किया ट्वीट: इस ट्वीट में एक छोटा टीजर जारी किया गया है जिसमें Coming Soon इमेज दी गई है। इस ट्वीट में लिखा गया है “Get ready to feel the rush! Samsung #GalaxyA71 with Awesome Performance is coming your way. Stay tuned.” देखें ट्वीट:

Samsung Galaxy A71 के फीचर्स: वियतनाम में इस फोन को 6.7 इंच के FHD+ Infinity-O डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है। यह फोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 730 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6GB रैम और 8GB रैम के साथ पेश किया गया था। यह फोन 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह फोन Android 10 पर आधारित One UI पर काम करता है। इसमें Quad Rear कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64MP, दूसरा सेंसर 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल, तीसरा 5MP का डेप्थ और चौथा 5MP का मैक्रो कैमरा होगा। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, VoLTE, 3G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C चार्जर दिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.