Move to Jagran APP

OnePlus Nord SE स्मार्टफोन अगले साल ग्लोबल बाजार में देगा दस्तक, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Android Central की रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Nord SE स्मार्टफोन को मार्च 2021 में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। OnePlus Nord SE स्मार्टफोन में Warp Charge 65 फास्ट चार्जिंग और 4500mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा इस डिवाइस को AMOLED डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा।

By Ajay VermaEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 10:10 AM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2020 10:10 AM (IST)
OnePlus Nord SE स्मार्टफोन अगले साल ग्लोबल बाजार में देगा दस्तक, रिपोर्ट से हुआ खुलासा
OnePlus Nord SE की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अपनी लेटेस्ट Nord-सीरीज के नए हैंडसेट OnePlus Nord SE पर काम कर रही है। इस अगामी फोन की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। वहीं, अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे OnePlus Nord SE की लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। 

loksabha election banner

Android Central की रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Nord SE स्मार्टफोन को मार्च 2021 में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus Nord SE स्मार्टफोन Warp Charge 65 फास्ट चार्जिंग और 4,500mAh की बैटरी के साथ आएगा। साथ ही इस फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस अगामी डिवाइस में Snapdragon 765G प्रोसेसर मिलेगा। 

OnePlus Nord SE की संभावित कीमत 

OnePlus Nord SE की कीमत को लेकर अभी तक जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि कंपनी इस अगामी डिवाइस की कीमत बजट रेंज में रख सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक OnePlus Nord SE की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

पिछले महीने इन दो स्मार्टफोन से उठा पर्दा

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने यानी अक्टूबर में OnePlus Nord N10 5G और Nord N1 को लॉन्च किया था। OnePlus Nord N10 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 329 GBP (करीब 32,000 रुपये) और OnePlus Nord N100 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 179 GBP (करीब 17,300 रुपये) रखी गई है। 

OnePlus Nord N10 5G स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी दी गई है और यह एंड्रॉयड पर आधारित OxygenOS 10.5 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.49 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही इस फोन में Qualcomm Snapdragon 690 5G प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इस डिवाइस को 64MP क्वाड कैमरा सेटअप का सपोर्ट मिला है। वहीं, इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

OnePlus Nord N100 स्मार्टफोन में 4G कनेक्टिविटी दी गई है और यह एंड्रॉयड पर आधारित OxygenOS 10.5 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। साथ ही इस फोन में Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। इस स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इस डिवाइस को 13MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का सपोर्ट मिला है। वहीं, इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.