Move to Jagran APP

Jio की आंधी में उड़ी Airtel, फिर बनीं नंबर-1, स्पीड जानकर रह जाएंगे हैरान : Trai

रिलायंस जियो 23.1mbps की औसत 4G डाउनलोड स्पीड के साथ टॉप पायदान पर काबिज है। बता दें कि जियो अकेली ऐसी कंपनी जिसकी औसत 4G अपलोडिंग स्पीड में इजाफा दर्ज किया गया है। 4G औसत अपलोड स्पीड में Vi पहले नंबर पर बरकरार है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Fri, 13 May 2022 04:36 PM (IST)Updated: Sat, 14 May 2022 08:24 AM (IST)
Jio की आंधी में उड़ी Airtel, फिर बनीं नंबर-1, स्पीड जानकर रह जाएंगे हैरान : Trai
Photo Credit - Airtel jio File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) की 4G डाउनलोडिंग स्पीड में 2mbps की उछाल दर्ज की गई। इस तरह जियो दोबारा से भारत की नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी बनने में कामयाब रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के अप्रैल माह के आंकड़ों के मुताबिक जियो (Jio) की औसत 4G डाउनलोड स्पीड 23.1mbps रही है। मार्च माह में जियो (Jio) की औसत 4G डाउनलोडिंग स्पीड 21.1mbps रही थी। 

prime article banner

Vi की घटी स्पीड 

रिपोर्ट के मुताबिक वीआई (वोडाफोन-आइडिया) की 4G डाउलनोडिंग स्पीड में लगातार दूसरे माह गिरावट दर्ज की गई है। जहां फरवरी में वोफाफोन-आइडिया की डाउनलोडिंग स्पीड 18.4mbps थी, जो अप्रैल में गिरकर 17.7 एमबीपीएस रह गई है। Vi के साथ सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की स्पीड कम 5.9mbps हो गई है। मार्च में एयरटेल की डाउनलोड स्पीड 1.3mbps के मुकाबले बढ़कर 13.7mbps हो गई है। जो अप्रैल में बढ़कर 14.1mbps हो गई है। जबकि फरवरी में डाउनलोडिंग स्पीड 15mbps में थी।

डाउनलोडिंग स्पीड 

अप्रैल माह में जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड एयरटेल से 9mbps रही है, जो कि VI इंडिया के मुकाबले 5.4mbps ज्यादा है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) पिछले कई वर्षों से लगातार औसत 4G डाउनलोड स्पीड में नंबर वन की पोजीशन पर काबिज है। जबकि वोडाफोन-आइडिया दूसरे पायदान पर काबिज है। जबकि भारती एयरटेल को तीसरे स्थान हासिल है।

कितनी है अपलोडिंग स्पीड? 

अगर अपलोडिंग स्पीड की बात करें, तो 8.2mbps के साथ VI औसत 4G अपलोड स्पीड में टॉप पायदान पर काबिज है। दूसरे नंबर पर रिलायंस जियो ने बाजी मारी उसकी अपलोड स्पीड 7.6mbps रही है। रिलायंस जियो एकमात्र ऐसी कंपनी रही, जिसकी अपलोडिंग स्पीड में इजाफा देखने को मिला। वही VI और एयरटेल की अपलोड स्पीड में पिछले महीने के मुकाबले कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीएसएनएल (BSNL) की अपलोडिंग स्पीड घटकर 5mbps रह गई है। डाउनलोड की तरह औसत 4G अपलोडिंग स्पीड में भी भारती एयरटेल तीसरे नंबर पर है। अप्रैल माह में कंपनी की औसत अपलोडिंग स्पीड 6.1mbpsदर्ज की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.