Move to Jagran APP

लॉकडाउन में भी बरकरार रहा Jio का जलवा, ऐसा करने वाली बनी देश की पहली कंपनी

लॉकडाउन के दौरान Jio ने 63 लाख नए यूजर्स को जोड़कर टेलिकॉम इंडस्ट्री में नंबर वन का स्थान कायम रखा है

By Renu YadavEdited By: Published: Sat, 25 Jul 2020 05:48 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jul 2020 05:48 PM (IST)
लॉकडाउन में भी बरकरार रहा Jio का जलवा, ऐसा करने वाली बनी देश की पहली कंपनी
लॉकडाउन में भी बरकरार रहा Jio का जलवा, ऐसा करने वाली बनी देश की पहली कंपनी

नई दिल्ली, टेक डेस्क। वैश्विक महामारी (कोविड-19) की वजह से लॉकडाउन देश की ज्यादातर दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों के लिए नुकसानदायक रहा। लेकिन Jio इस दौरान फायदा उठाने वाली अकेली कंपनी बनकर उभरी है। दरअसल मार्च-अप्रैल के दौरान रिलायंस जियो ही एकमात्र टेलीकॉम कंपनी रही, जिसके साथ नए ग्राहक जुड़े, जबकि Airtel और Vodafone-Idea के करीब पौने दो करोड़ ग्राहक ने कंपनी ने नाता तोड़ लिया. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मार्च-अप्रैल के आंकड़ो के आधार पर  Jio ने इस दौरान लगभग 63 लाख ग्राहक और जोड़कर अपनी नंबर एक की स्थिति को मजबूत किया।

loksabha election banner

लॉकडाउन का असर अप्रैल में सरकारी कंपनी बीएसएनएल पर भी पड़ा। BSNL के करीब 20053 ग्राहक कम हुए। हालांकि कंपनी के साथ मार्च में 95428 ग्राहक जुड़े थे। लाकडाउन का सबसे ज्यादा झटका Vodafone-Idea को लगा है। दो माह के दौरान कंपनी के एक करोड आठ लाख 70 हजार से अधिक ग्राहकों ने सेवा छोड़ दी। इसी दौरान Airtel के 65 लाख 31 हजार से अधिक यूजर्स टूट गए।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि लॉकडाउन दूरसंचार उद्योग पर भारी गुजरा । कुल मिलाकर मार्च, अप्रैल में एक करोड़ 10 लाख से अधिक ग्राहक घटे । इसका मतलब देश में मोबाइल सिम इस्तेमाल करने वालों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। जहां इस वर्ष फरवरी के अंत में 116 करोड़ पांच लाख के करीब ग्राहक मोबाइल वायरलेस सर्विस का इस्तेमाल कर रहे थे वहीं अप्रैल अंत में इनकी संख्या घटकर 114 करोड़ 95 लाख के करीब रह गई।  अप्रैल में Jio ही एकमात्र कंपनी रही जिसके नये ग्राहक बने। हालांकि मार्च की तुलना में यह संख्या कम 15 लाख 75 हजार 333 ग्राहक थी। इन्हें मिलाकर जियो ने 38 करोड 90 लाख 92 हजार 136 उपभोक्ताओं और  33.85 बाजार हिस्से के साथ पहले नंबर पर अपने को और मजबूत किया। दूसरे नंबर की एयरटेल से जियो के छह करोड 66 लाख 49 हजार 37 ग्राहक अधिक हैं। 

भारती एयरटेल ने अप्रैल में सर्वाधिक 52 लाख 69 हजार 882 ग्राहक खोये और कुल 32 करोड़ 25 लाख 43 हजार 99 उपभोक्ताओं यानी 28.06 फीसदी शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रही। तीसरे नंबर की वोडाफोन आइडिया को अप्रैल में भी तगड़ा झटका लगा।उसके 45 लाख 16 हजार 866 ग्राहक टूटे और 31 करोड 46 लाख 51 हजार 748 उपभोक्ता और 27.07 प्रतिशत बाजार हिस्सा रह गया। कंपनी को  मार्च में इससे भी तगड़ा झटका लगा था और उसके 63 लाख 53 हजार 200 ग्राहक कम हुए। बीएसएनएल 10.43 प्रतिशत बाजार शेयर अर्थात 11 करोड़ 97 लाख 60 हजार 55 ग्राहकों के साथ चौथे नंबर पर रही।  बीएसएनएल के साथ मार्च में कुल 95428 ग्राहक जुड़े थे जबकि अप्रैल में उसने भी बीस हजार 53 ग्राहक खोये। 

ट्राई ने  देश को 22 सर्किल में बांटा हुआ है। अप्रैल माह में 22 में से 21 सर्किल्स में ग्राहकों की संख्या घट गई। उत्तर प्रदेश पूर्व ही एकमात्र सर्किल रहा जहां नये मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी है। अप्रैल में महाराष्ट्र, बिहार और गुजरात में 10 लाख से अधिक ग्राहक कम हुए। वहीं दिल्ली राजस्थान, आंध्र और कर्नाटक भी सर्वाधिक ग्राहक खोने वालों में शामिल हैं। वहीं मार्च माह में 18 सर्किल में ग्राहक कम हुए। पं बंगाल, राजस्थान, तमिलनाडु और यूपी पश्चिम में सबसे अधिक ग्राहक कम हुए। रिलायंस जियो पांच सितंबर 2016 को दूरसंचार क्षेत्र में उतरी थी और चार वर्ष से ही कम समय में यह नंबर एक कंपनी बन गई है।

(Written By- Saurabh Verma)

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.