Move to Jagran APP

Xiaomi Redmi K20 Pro, Redmi K20 लॉन्च 17 जुलाई को कन्फर्म, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

Redmi K20 Pro और Redmi K20 के भारत लॉन्च की डेट की घोषणा की जा चुकी है। Redmi K सीरीज के दोनों फोन्स भारत में 17 जुलाई को आएंगे।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Fri, 05 Jul 2019 03:42 PM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2019 03:54 PM (IST)
Xiaomi Redmi K20 Pro, Redmi K20 लॉन्च 17 जुलाई को कन्फर्म, जानें संभावित कीमत और फीचर्स
Xiaomi Redmi K20 Pro, Redmi K20 लॉन्च 17 जुलाई को कन्फर्म, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi K20 Pro और Redmi K20 के भारत लॉन्च की डेट की घोषणा की जा चुकी है। Redmi K सीरीज के दोनों फोन्स भारत में 17 जुलाई को आएंगे। Xiaomi ने दोनों फोन्स के लॉन्च को चीन में पेश करने के एक हफ्ते में टीज करना शुरू कर दिया था। जहां Redmi K20 Pro में टॉप-एन्ड स्नैपड्रैगन 855 SoC प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, Redmi K20 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन्स पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 3D फोर-कर्व्ड लार्ज आर्क बॉडी दी गई है।

loksabha election banner

Redmi India ने ट्विटर अकाउंट पर भारत में Redmi K20 Pro और Redmi K20 के लॉन्च की डेट कन्फर्म की है। हालांकि, दोनों की भारत में कीमत को लेकर अभी जानकारी नहीं है। Xiaomi अपनी Redmi K20 सीरीज को "Flagship Killer 2.0" स्मार्टफोन्स का नाम देकर Oneplus को टक्कर देने का लक्ष्य बना रहा है। 17 जुलाई को Mi पॉप-अप 2019 इवेंट भी होने जा रहा है।

भारत में Redmi K20 को Rs 18,000 और Rs 20,000 के बीच में पेश किया जा सकता है। Redmi K20 इसी महीने लॉन्च होने वाले Realme X को टक्कर देगा। Realme के सीईओ माधव सेठ ने हिंट दी थी की Realme X Rs 18000 के करीब कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी तुलना में Redmi K20 Pro थोड़ा महंगा जरूर होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फोन में फ्लैगशिप लेवल का प्रोसेसर दिया जाएगा।

Realme 2 Pro और Realme U1 मिड रेंज के एक बेहतर स्मार्टफोन माने जाते हैं। इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Redmi K20 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आएगा, जो फ्लैगशिप फोन्स जैसे की- OnePlus 7 Pro, Samsung Galaxy S10 सीरीज आदि में उपलब्ध है। Redmi K20 Pro भारत में स्नैपड्रैगन 855 के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। इसकी कीमत लगभग Rs 25000 हो सकती है।

OnePlus 7 Pro को Amazon से भी खरीदा जा सकता है। यहां आपको कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे। Amazon से इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Redmi K20 Pro स्पेसिफिकेशन्स: सबसे पहले फ्लैगशिप ऑफरिंग की बात करें, तो Redmi K20 Pro में 7th जनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की फ्रंट और बैक दोनों जगह लेयर दी गई है। फोन में 6.39 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले और 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में 7nm स्नैपड्रैगन 855 SoC ओक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। फोन तीन रैम और स्टोरेज वैरिएंट में आता है। इसमें 6GB + 64GB, 6GB + 128GB,और 8GB + 256GB सम्मिलित हैं। सॉफ्टवेयर के मामले में फोन में MIUI 10 और Android 9 Pie मौजूद है।

यह भी पढ़ें: 

PUBG Lite भारत में हुआ लाइव, फ्री में खेलने के साथ मिलेंगे स्पेशल गेम Prizes 

Xiaomi Redmi 7A भारत में Rs 5999 की शुरूआती कीमत में लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स

PUBG Mobile: वेपन ग्रिप्स की मदद से कैसे जीत सकते हैं गेम, पढ़ें डिटेल में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.