Move to Jagran APP

Redmi AirDots वायरलेस ईयरबड्स 26 मई को भारत में होगा लॉन्च

Redmi ने पिछले महीने चीनी बाजार में Redmi AirDots S लॉन्च किया था। इसे अब भारत में 26 मई को लॉन्च किया जाएगा। (फोटो साभार- Redmi)

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 21 May 2020 03:09 PM (IST)Updated: Thu, 21 May 2020 03:09 PM (IST)
Redmi AirDots वायरलेस ईयरबड्स 26 मई को भारत में होगा लॉन्च
Redmi AirDots वायरलेस ईयरबड्स 26 मई को भारत में होगा लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi की सब ब्रांड Redmi India भारतीय बाजार में अपने पहले वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस ब्लूटूथ ईयरबड्स की लॉन्च डेट को टीज किया है। इसे भारत में 26 मई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी पिछले कई दिनों से इस वायरलेस ईयरबड्स Redmi AirDots को टीज कर रही है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि कंपनी अपने इस साल लॉन्च हुए Redmi AirDots S को लॉन्च करने जा रही है या फिर पिछले साल लॉन्च हुए Redmi AirDots को लॉन्च करेगी।

loksabha election banner

कंपनी ने पिछले दिनों ही अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारतीय बाजार के ऑडियो स्पेस में एंट्री के बारे में टीज किया था। कंपनी ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने इस नए प्रोडक्ट्स के बारे में पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि Redmi Power Banks की सफलता के बाद कंपनी अब एक और नए कैटेगरी को इंट्रोड्यूस करने जा रही है। आपको बता दें कि पिछले दिनों ही Xiaomi ने अपने Mi True Wireless Earphones 2 को भारत में लॉन्च किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस ऑडियो डिवाइस के बारे में खुलकर नहीं बताया है।

Redmi AirDots की बात करें तो इसे पिछले साल चीनी बाजार में लॉन्च किया था। इस ट्रू वायरलेस (TWS) के फीचर्स की बात करें तो ये ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही, इसमें टच सेंसेटिव बटन्स भी दिए गए हैं। इस टच सेंसेटिव बटन्स की मदद से म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज होन पर इसके बड्स 4 घंटे तक काम कर सकते हैं। वहीं, इसते चार्जिंग केस को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 12 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक सपोर्ट मिलता है।

Redmi AirDots ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में 7.2mm का डायनैमिक ड्राइवर दिया गया है जो एक्टिव एन्वायरोमेंट न्वॉइज कैंसिलेशन के साथ आता है। चीन में इसे CNY 99.9 (लगभग 1,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, पिछले महीने चीनी बाजार में लॉन्च हुए नए AirDots S के फीचर की बात करें तो इसका लुक और डिजाइन भी पिछले साल लॉन्च हुए AirDots की तरह ही है। ये भी 7.2mm ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.0 फीचर के साथ आता है। इसके ऑडियो फीचर में अपग्रेड्स किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.