Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम कीमत वाला Redmi 15C 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, डिजाइन और कलर ऑप्शन से उठा पर्दा

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 12:09 PM (IST)

    Xiaomi जल्द ही Redmi 15C 5G और Redmi 15C 4G स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाला है। Redmi 15C 5G में 6.9 इंच का HD+ LCD स्क्रीन और 50MP क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Redmi 15C 5G ग्लोबल मार्केट में जल्द होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi जल्द ग्लोबल मार्केट में Redmi 15C 5G और Redmi 15C 4G स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। इससे पहले Redmi 15C 4G स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। अब अपकमिंग 5जी मॉडल के डिजाइन और फीचर्स के डिटेल सामने आ चुके हैं। रेडमी के अपकमिंग 5जी और 4जी स्मार्टफोन में अलग-अलग चिपसेट मिलेगा, लेकिन डिजाइन लगभग एक जैसा रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 14C 5G स्मार्टफोन भारत में इस साल जनवरी में लॉन्च हो चुका है, जिसमें Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, 50 MP पिक्सल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी मिलती है।

    Redmi 15C 5G संभावित फीचर्स

    Xpertpick ने अपनी रिपोर्ट में Redmi 15C 5G के डिजाइन रेंडर शेयर किए हैं। रेडमी का यह फोन ग्रीन और लेवेंडर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन का ब्लैक वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। यह डिजाइन इससे पहले सामने आए 4G वेरिएंट के रेंडर जैसे ही हैं।

    Redmi 15C 5G स्मार्टफोन के सामने आए रेंडर्स की बात करें तो इसमें रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसके किनारे घुमावदार हैं। इस कैमरा मॉड्यूल में प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ LED फ्लैश लाइट भी दिया जाएगा। इसमें सेकेंडरी कैमरा कटआउट भी दिख रहा है, जो कि सिर्फ डेकोरेटिव लग रहा है। इस फोन में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें पतले बैजल दिखने को मिल रहे हैं। इस फोन में वाटर नॉच स्टायल नॉच दी जा सकती है।

    रिपोर्ट्स की मानें तो, Redmi 15C 5G स्मार्टफोन का यूरोपियन वेरिएंट 4GB + 128GB और 4GB + 256GB के रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। उम्मीद है रेडमी का यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित HyperOS 2.0 पर रन करेगा।

    Redmi 15C 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 6.9-इंच का HD+ (720x1,200 pixels) LCD स्क्रीन मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का होगा, जो Redmi 14C 5G जैसा ही होगा। रेडमी के इस फोन में 6,000mAh की बैटरी और 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इसके साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Redmi का नया बजट 5G फोन लॉन्च, 50MP कैमरा समेत कई कमाल फीचर्स; जानें कीमत