Move to Jagran APP

Android 11 Beta 1 अपडेट वाला Realme का पहला स्मार्टफोन होगा X50 Pro 5G, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme X50 Pro 5G की बिक्री जुलाई में शुरू होगी। फोन दो कलर ऑप्शन्स मॉस ग्रीन रस्ट रेड तीन और तीन स्टोरेज ऑप्शन्स में आता है

By Renu YadavEdited By: Published: Fri, 12 Jun 2020 04:36 PM (IST)Updated: Fri, 12 Jun 2020 04:36 PM (IST)
Android 11 Beta 1 अपडेट वाला Realme का पहला स्मार्टफोन होगा X50 Pro 5G, जानिए कीमत और फीचर्स
Android 11 Beta 1 अपडेट वाला Realme का पहला स्मार्टफोन होगा X50 Pro 5G, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme कंपनी अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G में Android 11 Beta 1 रोलआउट करने जा रही है। कंपनी ने ऐलान किया कि जुलाई माह के शुरुआती दिनों में Realme X50 pro स्मार्टफोन को नया एंड्राइड अपडेट हासिल हो जाएगा। Realme X50 Pro स्मार्टफोन Android 11 Beta 1 अपडेट हासिल करने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। साथ ही कंपनी ने ऐलान किया कि आने वाले दिनों में Realme के अन्य स्मार्टफोन में भी Android Beta 1 अपडेट दिया जाएगा।

loksabha election banner

कंपनी के दावों के मुताबिक Realme X50 pro भारत का पहला 5G स्मार्टफोन है, जिसकी सप्लाई में लॉकडाउन के चलते दिक्कत आ रही है। साथ ही प्रोडक्शन न होने की वजह से भी Realme X50 pro की सप्लाई में कमी आ गई है। लेकिन कंपनी ने बताया कि जल्द ही प्रोडक्शन शुरू होगा। बता दें कि Realme X50 pro स्मार्टफोन 9 जुलाई को बिक्री के लिए दोबारा उपलब्ध रहेगा। Realme X50 Pro 5G फोन दो कलर ऑप्शन्स मॉस ग्रीन, रस्ट रेड तीन और तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 12GB RAM + 256GB, 8GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत Rs 37,999 रखी गई है। वही 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है और इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपए है। 

Realme X50 Pro 5G में 6.44 इंच का ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Samsung के Super AMOLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 92 फीसद तक दिया गया है। फोन के डिस्प्ले और बैक पैनल में 3D AG मल्टीलेयर ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इस टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होने वाला ये पहला स्मार्टफोन है। इसमें भी Realme X2 Pro की तरह ही 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले फीचर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। 

फोन के बैक पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 12MP का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और एक B&W लेंस दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल पंचहोल वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 32MP का प्राइमरी वाइड एंगल सेल्फी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेल्फी कैमरा 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ दिया गया है। फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 

फोन 12GB RAM LPDDR 4 सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 256GB तक की Dual UFS 3.0 स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है। इसमें हाई एफिशिएंसी VC लिक्विड कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो फोन को गर्म होने से बचाता है। फोन में 65W का सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो फोन को महज 35 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। फोन में 4,200mAh की ड्यूल सेल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। नेटवर्क कैपेसिटी की बात करें तो इसमें WiFi 6 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 10 पर आधारित Realme UI 1.0 पर रन करता है। 

(Written By- Saurabh Verma)

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.