Move to Jagran APP

Realme X और Realme 3i की सेल Flipkart पर हुई शुरू, Rs 5300 के बेनिफिट्स का उठाएं लाभ

Realme X और Realme 3i आज 12PM बजे Flipkart और कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Sat, 03 Aug 2019 11:00 AM (IST)Updated: Sat, 03 Aug 2019 11:53 AM (IST)
Realme X और Realme 3i की सेल Flipkart पर हुई शुरू, Rs 5300 के बेनिफिट्स का उठाएं लाभ
Realme X और Realme 3i की सेल Flipkart पर हुई शुरू, Rs 5300 के बेनिफिट्स का उठाएं लाभ

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने पिछले महीने पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X भारत में लॉन्च किया है। यह कंपनी की बजट डिवाइस Realme 3i के साथ लॉन्च किया गया था। ये दनों ही डिवाइसेज आज सेल के लिए 12PM बजे Flipkart और कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। अगर आप अब तक फ्लैश सेल इन फोन्स को नहीं खरीद पाए हैं, तो आज एक बार फिर आपको यह मौका मिल रहा है।

loksabha election banner

Realme X और Realme 3i की कीमत और ऑफर्स: Realme X दो स्टोरेज वेरिएंट- 4GB /128GB मॉडल और 8GB /128GB में क्रमश: Rs 16,999 और Rs 19,999 में उपलब्ध है। Realme X का Spider-Man एडिशन सिर्फ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में Rs 20,999 की कीमत में आता है। फोन दो कलर वेरिएंट- पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू कलर में आता है। स्मार्टफोन का मास्टर एडिशन दो डिजाइन वेरिएंट- अनियन और गार्लिक में एक स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में Rs 19,999 की कीमत में आता है। 

Realme 3i के 3GB/32GB वेरिएंट की कीमत Rs 7999 और 4GB/64GB टॉप वेरिएंट की कीमत Rs 7999 है। Realme 3i तीन कलर वेरिएंट- डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड रेड में उपलब्ध है। अगर आप Realme की वेबसाइट से डिवाइस लेंगे, तो आपको 10 प्रतिशत यानि Rs 1500 का MobiKwik SuperCash मिलेगा। इसी के साथ Reliance Jio की तरफ से Rs 5300 के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। Flipkart से डिवाइस खरीदने पर HDFC बैंक डेबिट कार्ड या Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है।

Realme X स्पेसिफिकेशन्स: फोन में 6.5 इंच फुल एचडी प्लस सैमसंग का बना AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में 2.2 GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया गया है। कैमरा के मामले में, फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर और 5MP सेकेंडरी सेंसर के साथ LED फ्लैश दिया गया है। इसके फ्रंट में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 16MP का है। Realme X एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 3765mAh की बैटरी के साथ VOOC 3.0 सपोर्ट दिया गया है। Realme 3i स्पेसिफिकेशन्स: फोन में 6.2 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। कैमरा के मामले में फोन में 13MP और 2MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 13MP का है। परफॉरमेंस के मामले में, Realme 3i में मीडियाटेक हीलियो P60 प्रोसेसर प्रोसेसर के साथ एंड्रॉइड पाई पर काम करता है। फोन में पॉवर बैकअप के लिए 4230mAh की बैटरी दी गई है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.