Move to Jagran APP

6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आज भारत में लॉन्च होगा Realme C25Y, जानिए संभावित कीमत

Realme C25Y स्मार्टफोन आज भारतीय बाजार में पेश होने वाला है। इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही डिवाइस में एचडी स्क्रीन और 4GB की रैम मिल सकती है। वहीं फोन की कीमत 10000 रुपये से कम रखी जा सकती है।

By Ajay VermaEdited By: Published: Thu, 16 Sep 2021 10:08 AM (IST)Updated: Thu, 16 Sep 2021 10:08 AM (IST)
6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आज भारत में लॉन्च होगा Realme C25Y, जानिए संभावित कीमत
Realme C25Y स्मार्टफोन की प्रतिकात्मक फाइल फोटो यह है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme C25Y launch: रियलमी (Realme) का नया स्मार्टफोन रियलमी सी25वाय (Realme C25Y) आज यानी 16 सितंबर को भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी और UNISOC T610 चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले समेत फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। आइए जानते हैं Realme C25Y की संभावित कीमत और फीचर के बारे में...

loksabha election banner

Realme C25Y के संभावित फीचर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Realme C25Y स्मार्टफोन 6.5 इंच के एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आएगा। इस डिवाइस में UNISOC T610 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। यह फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा रियलमी सी25वाय में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिल सकता है।

Realme C25Y की संभावित कीमत

Realme C25Y स्मार्टफोन की कीमत 9000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। हालांकि, इस फोन की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद मिलेगी। इस डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

पिछले महीने लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन

बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने यानी अगस्त में रियलमी जीटी को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपये है। Realme GT स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में Adreno 660 GPU के साथ Snapdragon 888 5G प्रोसेसर और 4500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

कंपनी ने शानदार फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी में पहला 64MP का सोनी IMX682 सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.