Move to Jagran APP

Realme ने की ‘REALPUBLIC’ सेल की घोषणा, बेहद कम कीमत और ऑफर्स में खरीद सकेंगे स्मार्टफोन

Realme ने गणतंत्र दिवस के मौके को ध्यान में रखते हुए अपनी ‘REALPUBLIC’ सेल की घोषणा कर दी है। यह सेल 20 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगी। इस सेल के तहत यूजर्स कई स्मार्टफोन को कम कीमत और आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीद सकेंगे।

By Renu YadavEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 04:37 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2021 07:49 AM (IST)
Realme ने की ‘REALPUBLIC’ सेल की घोषणा, बेहद कम कीमत और ऑफर्स में खरीद सकेंगे स्मार्टफोन
यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने यूजर्स के लिए ‘REALPUBLIC’ सेल की घोषणा कर दी है। यह सेल 20 जनवरी से शुरू होगी और 24 जनवरी तक जारी रहेगी। चार दिनों तक चलने वाली इस सेल के तहत यूजर्स कंपनी के कई स्मार्टफोन को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकेंगे। सेल का लाभ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 20 जनवरी उठाया जा सकेगा। जबकि ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म Amazon India और Flipkart पर यह सेल एक दिन पहले 19 जनवरी को शुरू होगी। लेकिन एक दिन पहले सेल में हिस्सा लेने की सुविधा केवल Amazon Prime और Flipkart Plus यूजर्स को ही मिलेगी। 

loksabha election banner

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C12 पर 500 रुपये की छूट मिलेगी और इसके बाद यूजर्स 3GB + 32GB स्टोरेज माॅडल को 8,499 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं Realme C15 के क्वालकाॅम एडिशन एडिशन को 8,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकेंगे। वहीं अगर आपको Realme 7 Pro और Realme Narzo 20 Pro को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। साथ ही यूजर्स Realme 6 और Realme 6 Pro को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके बाद Realme 7 का 6GB + 64GB माॅडल 13,999 रुपये और 8GB + 128GB माॅडल को 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा। 

Realme 7 Pro का 6GB + 128GB स्टोरेज माॅडल 18,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज माॅडल 20,999 रुपये में उपलब्ध होगा। Realme Narzo 20 Pro के 6GB + 64GB माॅडल को 13,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज माॅडल को 15,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि Realme C12, Realme C15, Realme C3, Realme 7 और Realme 7 Pro केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। जो यूजर्स सीओडी विकल्प का चयन करेंगे तो उन्हें ऑफर्स का लाभ उठाने का मौका नहीं मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.