Move to Jagran APP

Realme के 108MP कैमरा फोन का नया कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Realme की तरफ से हाल ही में 108MP कैमरा फोन Realme 8 Pro लॉन्च किया गया था जिसके नये कलर वेरिएंट को आज भारत में लॉन्च किया गया है। इसकी पहली बिक्री 26 अप्रैल की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स स्टोर Flipkart से खरीद पाएंगे।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 22 Apr 2021 01:45 PM (IST)Updated: Thu, 22 Apr 2021 01:45 PM (IST)
Realme के 108MP कैमरा फोन का नया कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Realme 8 Pro की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme की तरफ से Realme 8 Pro के नये कलर वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया कलर वेरिएंट illuminating Yellow है, जो दो स्टोरेज मॉडल में आएगा। Realme 8 Pro के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। जबकि Realme 8 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसकी पहली बिक्री 26 अप्रैल की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स स्टोर Flipkart से खरीद पाएंगे। 

loksabha election banner

स्पेसिफिकेशन्स 

Realme 8 Pro स्मार्टफोन में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन ब्राइटनेस 1000nits है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 720G का सपोर्ट दिया गया है। Realme 8 Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड  realme UI 2.0 पर काम करेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

कैमरा  

Realme 8 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP Samsung ISOCELL HM2 है, जिसमें अल्ट्रा हाई रेजोल्यूशन, 1/1.53 बड़ा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 8MP 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और एक 2MP B&W पोर्ट्रेट लेंस का सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें दुनिया का पहला Starry Time-lapse Video मोड दिया गया है। इसके अलावा नया सुपर नाइटमोड, Tilt-Shift Mode, कस्टमाइज बोकेह इफेक्ट दिया गया है। साथ ही डिजिटल जूम और इन सेंसर जूम का सपोर्ट दिया गया है। वही 3X अल्ट्रा जूम दिया गया है। पावरबैकअप के लिए Realme 8 Pro में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 50W SuperDart फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा फोन को 47 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। Realme 8 Pro का वजन 176 ग्राम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.