Move to Jagran APP

Qualcomm ने 4G फीचर फोन के लिए निकाला नया चिपसेट, अब फीचर फोन भी होंगे स्मार्ट

4G फीचर फोन बनाने के लिए Qualcomm 205 पेश किया गया है

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Wed, 22 Mar 2017 05:59 PM (IST)Updated: Wed, 22 Mar 2017 06:30 PM (IST)
Qualcomm ने 4G फीचर फोन के लिए निकाला नया चिपसेट, अब फीचर फोन भी होंगे स्मार्ट
Qualcomm ने 4G फीचर फोन के लिए निकाला नया चिपसेट, अब फीचर फोन भी होंगे स्मार्ट

नई दिल्ली। टेलीकॉम उपकरण कंपनी Qualcomm ने आज अपना नया चिपसेट Qualcomm 205 पेश किया है। यह चिपसेट 4G फीचर फोन बनाने के काम आएगा। हालांकि, अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है की इसकी कीमत USD 50 या 3,500 रुपये प्रति यूनिट होगी। Qualcomm Technologies के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिम कैथी के अनुसार, Qualcomm 205 4G फीचर फोन के लिए बनाया गया है, जो OEM और कंटेंट प्रोवाइडर्स को 4G फीचर फोन में बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए अवसर उपलब्ध कराती है। US आधारित फर्म ने कहा है की इन्होंने रिलायंस जियो, माइक्रोमैक्स, Borqs, मेगाफोन, फ्लेक्सट्रॉनिक्स समेत कई वेंडर्स के साथ भारत में 4G फीचर फोन बेचने के लिए पार्टनरशिप की है।

loksabha election banner

Qualcomm Technologies के उपाध्यक्ष केदार कोण्डाप ने कहा, "कैरियर्स (टेलीकॉम ऑपरेटर्स) 2g कस्टमर्स को 4G में माइग्रेट करने पर कार्य करेगी, क्योंकि 2g को बनाये रखना अब महंगा हो गया है"। दूसरी तिमाही में मार्किट में सब-यूएसडी 50 रेंज के 4G फीचर फोन्स उपलब्ध कराये जाएंगे। यह चिपसेट फोन को 4G मॉडम के साथ कार्य करने में सक्षम करेगी, जो प्रति सेकंड 150 मेगाबाइट डाउनलोड स्पीड को सपोर्ट करेगा। इससे 2G, 3G और 4G नेटवर्क एक्सेस किये जा सकेंगे। इसी के साथ यह 3 मेगापिक्सल फ्रंट और रियर कैमरा, डुअल सिम, हाई डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, VGA डिस्प्ले और लिनक्स पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करेगा। कोण्डाप ने आगे कहा, "हम भारत को लॉन्च प्लेटफार्म के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन ऐसे अन्य क्षेत्र भी हैं, जो इसमें रूचि रखते हैं। कई देशों में अलग-अलग वेंडर्स को चिपसेट्स भेजे जा चुके हैं। हालांकि, इन 4G फीचर फोन्स का मेमोरी साइज छोटा होगा, लेकिन स्मार्टफोन में एप्लीकेशन दी जाएगी, जो डिजिटल पेमेंट और अन्य आधारभूत जरुरत पूरी करेगी।

यह भी पढ़े,

Xiaomi भारत में ला रहा अपना दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

फ्लिपकार्ट ने खो दिया भारत के सबसे आकर्षक ऑनलाइन ब्रैंड का खिताब, जाने किसने छीनी यह जगह

Flipkart Electronic Sale हुई शुरु, एक्सचेंज ऑफर के साथ यह स्मार्टफोन मिल रहा केवल 499 रुपये में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.