Move to Jagran APP

Samsung से लेकर Vivo तक, सबसे तेज 5G प्रोसेसर के साथ आएंगे ये 70 स्मार्टफोन्स

Qualcomm ने 70 डिवाइसेज की लिस्ट जारी की है जिनमें इस चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। (फोटो साभार- Qualcomm)

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 26 Feb 2020 02:24 PM (IST)Updated: Wed, 26 Feb 2020 03:56 PM (IST)
Samsung से लेकर Vivo तक, सबसे तेज 5G प्रोसेसर के साथ आएंगे ये 70 स्मार्टफोन्स
Samsung से लेकर Vivo तक, सबसे तेज 5G प्रोसेसर के साथ आएंगे ये 70 स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन्स के लिए चिपसेट प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी Qualcomm ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट प्रोसेसर Snapdragon 865 5G SoC के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है। Qualcomm ने 70 डिवाइसेज की लिस्ट जारी की है जिनमें इस चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इस प्रोसेसर को अब तक लॉन्च हुए Mi 10 सीरीज, Samsung Galaxy S20 सीरीज (ग्लोबल वेरिएंट), Realme X50 Pro, iQOO 3 जैसे स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इस प्रोसेसर को 6 मार्च को चीन में लॉन्च होने वाले OPPO Find X2 में भी इस्तेमाल किया जाएगा।

loksabha election banner

Qualcomm ने प्रेस रिलीज के जरिए इन 70 स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है। इन स्मार्टफोन्स में इस साल लॉन्च होने वाले कई फ्लैगशिप एंड्रॉइड स्मार्टफोन शामिल हैं। Qualcomm Snapdragon 865 SoC के फीचर्स की बात करें तो ये X55 5G Modem के साथ आता है। Qualcomm ने अपने इस 70 डिवाइसेज की लिस्ट में Samsung, Sony, Xiaomi, ZTE, ASUS, Black Shark, Fujitsu, iQOO, Lenovo, Nubia, OPPO, Realme, Redmi, Vivo के डिवाइसेज शामिल किए हैं।

(फोटो साभार- Realme)

इन स्मार्टफोन्स में होगा SD 865 SoC

  • Black Shark 3
  • FCNT arrows 5G
  • iQOO 3
  • Legion Gaming Phone
  • Nubia Red Magic 5G
  • OPPO Find X2
  • realme X50 Pro
  • Redmi K30 Pro
  • ROG Phone 3
  • Samsung Galaxy S20, S20+, and S20 Ultra
  • Sharp AQUOS R5G
  • Sony Xperia 1 II
  • Vivo APEX 2020 Concept Phone
  • Xiaomi Mi 10 and Mi 10 Pro
  • ZenFone 7
  • ZTE Axon 10s Pro

इनमें से कुछ स्मार्टफोन्स ऐसे भी हैं, जिन्हें हाल ही में लॉन्च किया गया है। यही नहीं, कुछ ऐसे भी स्मार्टफोन्स शामिल हैं जो अगले कुछ महीनों में लॉन्च किए जा सकते हैं। Snapdragon 865 SoC प्रोसेसर की बात करें तो ये सेकेंड जेनरेशन 5G Modem-RF सिस्टम के साथ आता है। इसमें 7.5Gbps तक की डाउनलोडिंग स्पीड मिलती है। इस प्रोसेसर की खास बात ये है कि ये गेमिंग के साथ-साथ फोटोग्राफी लवर्स के लिए बेहतर प्रोसेसर है। इसमें शानदार इमेज प्रोसेसिंग स्पीड दी गई है जो पिक्चर क्लिक करने के साथ ही तुरंत प्रोसेस कर देता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.