Move to Jagran APP

पीएम मोदी भी हुए कॉल ड्राप के शिकार, कंपनियों पर लग सकता है बड़ा जुर्माना

कॉल ड्राप की परेशानी से जल्द मिल सकता है निजात

By Sakshi Pandya Edited By: Published: Mon, 01 Oct 2018 04:16 PM (IST)Updated: Tue, 02 Oct 2018 04:03 PM (IST)
पीएम मोदी भी हुए कॉल ड्राप के शिकार, कंपनियों पर लग सकता है बड़ा जुर्माना
पीएम मोदी भी हुए कॉल ड्राप के शिकार, कंपनियों पर लग सकता है बड़ा जुर्माना

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर आपको भी आए दिन कॉल ड्राप की समस्या आती है तो शायद यह सुनकर आपको थोड़ा बेहतर लगे की आप ही नहीं देश के प्रधानमंत्री भी इससे परेशान हैं। प्रगति पहल के दौरान पीएम मोदी ने बताया की किस तरह दिल्ली एयरपोर्ट से अपने आधिकारिक निवास तक पहुंचते हुए उन्हें फोन कॉल पूरी करने में परेशनी आई। इसके बाद पीएम ने टेलिकॉम डिपार्टमेंट को इस परेशानी को ठीक करने के लिए जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

loksabha election banner

पीएमओ ने एक स्टेटमेंट में कहा की- ''टेलिकॉम सेक्टर को इस परेशानी से सम्बंधित उपाय निकलने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मदद लेनी चाहिए। उन्होंने कहा की सेवा प्रदाताओं को ग्राहक संतुष्टि को सबसे ऊपर रखना चाहिए।''

खबरों के अनुसार, पीएम मोदी ने टेलिकॉम सेक्रेटरी अरुणा सुंदराजन से पूछा की टेलिकॉम ऑपरेटर्स से कॉल ड्राप के लिए कितना जुर्माना लिया जा रहा है। इस पर सुंदराजन ने पीएम को हर 3 कॉल ड्राप पर 1 रुपये जुर्माने का प्रस्ताव रखा है। सुंदराजन ने यह भी कहा की ''भारत में कॉल ड्राप के ऊपर डिपार्टमेंट ने कई कदम उठाए हैं। लेकिन अब पीएम के आदेशनुसार इस मामले को पूरी तरह से सुलझाने की कोशिश की जाएगी।''

20 फीसद यूजर्स को डाटा/वाई-फाई से कॉल करने को मजबूर:

जून 2018 के लोकलसर्किल के सर्वे के मुताबिक, टेलिकॉम कंपनियों के नेटवर्क पर बढ़ती कॉल ड्रॉप के चलते 20 फीसद यूजर्स को डाटा/वाई-फाई से कॉल करनी पड़ रही है। इसके लिए ज्यादातर यूजर्स व्हाट्सएप और स्काइप का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, 35 फीसद यूजर्स ने 50 फीसद कॉल्स ड्रॉप होने का दावा किया है। हाल ही में कई यूजर्स ने कॉल ड्रॉप को एक मुख्य समस्या बताया था। इस मामले में ट्राई भी कड़े कदम उठा रही है। इस मामले को लेकर ट्राई ने कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाने की भी घोषणा की है। लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

 यह भी पढ़ें:

Tecno ने बजट रेंज में तीन स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा और नॉच फीचर के साथ किया लॉन्च

Jio स्पेक्ट्रम नीलामी के 6 महीने के अंदर ही शुरू कर सकता है 5G सेवा

आधार पर SC के फैसले के बाद रिलायंस Jio और Paytm के eKYC पर पड़ सकता है असर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.