Move to Jagran APP

PlayStation 5 की भारत में कीमत का हुआ खुलासा, अगले महीने होगा लॉन्च

PlayStation 5 भारत में अगले महीने लॉन्च होने वाला है लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कीमत का खुलासा हो गया है। यह जानकारी कंपनी ने खुद साझा की है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो PS5 में 8-कोर AMD Zen 2 सीपीयू दिया गया है।

By Renu YadavEdited By: Published: Mon, 19 Oct 2020 10:28 AM (IST)Updated: Mon, 19 Oct 2020 10:28 AM (IST)
PlayStation 5 की भारत में कीमत का हुआ खुलासा, अगले महीने होगा लॉन्च
प्लेस्टेशन 5 की तस्वीर verge से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Sony का लेटेस्ट गेमिंग कंसोल PlayStation 5 यानी PS5 अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाला है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इस गेमिंग डिवाइस की कीमत का खुलासा हो गया है। यह जानकारी कंपनी ने खुद साझा की है। आपको बता दें कि इससे पहले PlayStation 4 को ग्लोबल बाजार में उतारा गया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया है।   

loksabha election banner

PlayStation 5 की लॉन्चिंग 

PlayStation 5 गेमिंग कंसोल 12 नवंबर को उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया में लॉन्च होगा। जबकि इस डिवाइस को 19 नवंबर के दिन भारत समेत अन्य देशों में पेश किया जाएगा।    

PlayStation 5 की कीमत

PlayStation 5 सॉलिड-स्टेट ड्राइव SSD और डिजिटल एडिशन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके SSD वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये और डिजिटल एडिशन वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है। फिलहाल, इस गेमिंग कंसोल की आधिकारिक लॉन्चिंग और बिक्री को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।   

PS5 के साथ मिलने वाली एक्सेसिरीज की कीमत

  • DualSense Wireless Controller - 5,990 रुपये
  • HD Camera - 5,190 रुपये
  • PULSE 3D Wireless Headset - 8,590 रुपये
  • Media Remote - 2,590 रुपये
  • DualSense Charging Station - 2,590 रुपये

PS5 के साथ मिलने वाले गेम की कीमत

  • Demon's Souls - 4,999 रुपये
  • Destruction Allstars - 4,999 रुपये
  • Marvel Spiderman Miles Morales - Ultimate Edition - 4,999 रुपये
  • Sackboy A Big Adventure - 3,999 रुपये
  • Marvel Spiderman: Miles Morales - 3,999 रुपये 

PS5 की स्पेसिफिकेशन

सोनी ने PS5 गेमिंग कंसोल में 8-कोर AMD Zen 2 सीपीयू दिया है। इस साथ ही डिवाइस में 825GB की सॉलिड-स्टेट ड्राइव यानी SSD और 16GB की सिस्टम मेमोरी दी गई है। इसके अलावा यह गेमिंग कंसोल रियल-टाइम रे ट्रेसिंग के साथ 4K और 8K ग्राफिक्स को सपोर्ट करता है।

PS5 के अन्य फीचर्स

कंपनी ने PS5 गेमिंग कंसोल में बेहतर साउंड के लिए 3D tempest ऑडियो सिस्टम दिया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो PS5 का ऑप्टिकल ड्राइव वेरिएंट 4K Blu-Ray डिस्क गेम को सपोर्ट करता है, जबकि यूजर्स डिजिटल वेरिएंट के यूजर्स प्लेस्टेशन स्टोर से गेम डाउनलोड करके ही खेल सकते हैं। यह वेरिएंट 4K Blu-Ray डिस्क सपोर्ट नहीं करता है, क्योंकि इसमें ऑप्टिकल ड्राइव नहीं दी गई है। 

Written By- Ajay Verma


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.