Move to Jagran APP

Google Pay को पीछे छोड़ PhonePe बना लीडिंग UPI ऐप, जानिए Paytm और अन्य ऐप की रैकिंग

Google Pay डिजिटिल पेमेंट के मामले में दिसंबर माह में दूसरे पायदान पर रहा है। इस दौरान Google Pay से 854 मिलियन ट्रांजैक्शन हुई हैं। जिनकी कीमत 176199.33 करोड़ रुपये रहे हैं। Google Pay और PhonePe की संयुक्त रूप से कुल UPI ट्रांजैक्शन में 78 फीसदी हिस्सेदारी रही है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 06:58 PM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 07:23 AM (IST)
Google Pay को पीछे छोड़ PhonePe बना लीडिंग UPI ऐप, जानिए Paytm और अन्य ऐप की रैकिंग
यह Google Pay की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। वालमार्ट ओन्ड डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe दिसंबर माह का टॉप यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ऐप बनकर उभरा है। PhonePe ने दिसंबर माह में पेमेंट ऐप प्लेटफॉर्म Google Pay को पीछे छोड़ दिया है। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म ने इस दौरान करीब 902.03 मिलियन ट्रांजैक्शन किये हैं, जिसकी कुल कीमत 1,82,126.88 करोड़ रुपये है। इसका खुलासा नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की रिपोर्ट से हुआ है।

loksabha election banner

Google Pay रहा दूसरे पायदान पर 

वहीं दूसरी तरफ Google Pay डिजिटिल पेमेंट के मामले में दिसंबर माह में दूसरे पायदान पर रहा है। इस दौरान Google Pay से 854 मिलियन ट्रांजैक्शन हुई हैं। जिनकी कीमत 1,76,199.33 करोड़ रुपये रहे हैं। Google Pay और PhonePe की संयुक्त रूप से कुल UPI ट्रांजैक्शन में 78 फीसदी हिस्सेदारी रही है। दोनों ने मिलकर दिसंबर माह में 2,234 मिलियन UPI ट्रांजैक्शन किया है। वहीं इन दोनों ऐप ने ओवरऑल 86फीसदी UPI ट्रांजैक्शन किया है। किसकी कीमत 4,16,176 करोड़ रुपये है। NPCI की ओर से उपलब्ध कराये गये डेटा के मुताबिक PhonePe के UPI ट्रांजैक्शन में पिछले माह के मुकाबले  3.87 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। पिछले साल नवंबर में 864.4 मिलियन ट्रांजैक्शन वॉल्यूम और 1,75,453.85 करोड़ रुपये का Phone UPI से लेनदेन हुआ है। 

क्या रही अन्य पेमेंट ऐप की रैंकिंग 

Google Pay के पेमेंट में दिसंबर माह में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। नवंबर माह में Google Pay से 960 मिलियन ट्रांजैक्शन हुए हैं,  जिनकी कीमत करीब 1,61,418 करोड़ रुपये है। Paytm Payment बैंक को PhonePe और Google Pay के बाद तीसरा स्थान हासिल हुआ है। Paytm से दिसंबर माह में 256 मिलियन ट्रांजैक्शन हुये हैं, जिनकी कीमत 31,291 करोड़ रुपये थी Amazon Pay और NPCI का BHIM App चौथे और 5वें पायदान पर रहा था। BHIM App से 24.80 मिलियन ट्रांजैक्शन हुए हैं। इनकी कीमत 7,748.29 करोड़ रुपये थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.