Oukitel K10000 Pro स्मार्टफोन जून में हो सकता है पेश, 10000mAh बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर से होगा लैस
Oukitel अपना नया स्मार्टफोन K10000 Pro को जून में पेश कर सकती है ...और पढ़ें

नई दिल्ली(जेएनएन)। चीन की कंपनी Oukitel अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस फोन को Oukitel K10000 Pro के नाम से बाजार में उतारेगी। खबर के मुताबिक, कंपनी जून में इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बारे में सोच रही है। आपको बता दें कि, कंपनी ने 2015 में K10000 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सूर्खियों में आ गई थी। कंपनी के आने वाले फोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स है लेकिन इस फोन की खास बात यह है कि इस फोन में 10,000 mAh की बैटरी है।
इस फोन का टीजर इमेज 'टू बी द किंग' पंचलाइन के साथ शेयर की गई है। फोन के फीचर्स की अगर बात करें तो, कंपनी के पिछले फोन के तरह प्रो वेरिएंट में भी 10000 mAh की बैटरी है, लेकिन इसमें 12वोल्ट/2एंपियर फ्लैश चार्जर दिया जाएगा। यह फोन को मात्र तीन घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर देगा। वहीं, इस फोन के दूसरे फीचर्स के बारे में एंड्रायड हेडलाइंस की रिपोर्ट में लिखा गया कि Oukitel K10000 Pro में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा। जिसका रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है। साथ ही इसका डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस होगा। हालांकि इस फोन के ओरिजनल वर्जन K10000 में एचडी डिस्प्ले दिया गया था और इस पर गोरिल्ला ग्लास नहीं था।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर को अपग्रेड किया है। Oukitel K10000 प्रो में 1.5 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6750टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है। साथ ही स्टोरेज को बढ़ाते हुए 32 जीबी कर दी गई है। दूसरी तरफ, Oukitel K10000 की तुलना में प्रो वर्जन का वजन 27.5 ग्राम कम है। ओकीटेल के10000 प्रो का वजन 292.5 ग्राम है। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर इमेज में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर दिख रहा है। यह Oukitel K10000 में नहीं मौजूद था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।