Move to Jagran APP

फोटो खींचने का शौक है तो ये हैं कम कीमत में बेहतरीन प्रोफेशनल पिक्चर्स देने वाले कैमरे

अब फोटो खींचने का शौक तो सभी का होता है लेकिन बेहतर कैमरे काफी महंगे आते हैं जिसे हर व्यक्ति अफोर्ड नहीं कर सकता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 11 Aug 2016 06:08 PM (IST)Updated: Sun, 14 Aug 2016 03:00 PM (IST)
फोटो खींचने का शौक है तो ये हैं कम कीमत में बेहतरीन प्रोफेशनल पिक्चर्स देने वाले कैमरे
फोटो खींचने का शौक है तो ये हैं कम कीमत में बेहतरीन प्रोफेशनल पिक्चर्स देने वाले कैमरे

अब फोटो खींचने का शौक तो सभी का होता है लेकिन बेहतर कैमरे काफी महंगे आते हैं जिसे हर व्यक्ति अफोर्ड नहीं कर सकता है। इसी के चलते हम आपके लिए कुछ सस्ते और अच्छे कैमरा के ऑप्शन लाएं हैं जो कि आपको बेहतरीन फोटो का आउटपुट देंगे। ऐसे में आप जान पाएंगे की कौन सा कैमरा आपके लिए बेहतर है।
1. Sony RX100

loksabha election banner

सोनी का ये एक बेहतर ऑप्शन है। इसमें 20.2एमपी का सेंसर है। इसके साथ ही इसमें 28-100एमएम एफ/1.8-4.9 लेंस दिया गया है। इसकी स्क्रीन 3 इंच की है। इससे 2.5 फ्रेम/सेकेंड की शूटिंग की जा सकती है। ये कैमरा थोड़ा पुराना जरुर है लेकिन ये बेहतरीन पिक्चर्स का आउटपुट देने में सक्षम है। इससे खींची गईं फोटोज काफी डिटेलिंग होती हैं और इसका जूम लेंस काफी फास्ट रेंज का है।

2. Canon EOS 1200D


ये कैमरा उन यूजर्स के लिए बेहतर है जिनको डीएसएलआर कैमरा तो चाहिए लेकिन बजट नहीं बन पा रहा है। इसमें 18 एमपी एपीएस-सी सीएमओअस सेंसर दिया गया है। कैनन ईएफ-एस माउंट लेंस, 3 इंच का मॉनिटर, 3 फ्रेम/सेकेंड जैसे फीचर्स हैं। इससे खींची गई फोटोज में बेहतर इमेज क्वालिटी आती है। 18 एमपी सेंसर की एएफ परफॉर्मेंस काफी अच्छी है।

3. Nikon 1 J5


ये कैमरा अल्ट्रा-फास्ट एएफ सिस्टम से लैस है। इसमें 20.8 एमपी का सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें निकोन 1 माउंट का लैंस, 3 इंच टिटलिंग मॉनिटर दिया गया है। इसमें 60 फ्रेम/सेकेंड की शूटिंग की जा सकती है। ये कैमरा फोटोग्राफी की शुरुआत करने वालों के लिए काफी बेहतर है। शानदार रेट्रो डिजाइन के साथ इस कैमरा में 4K मूवीज 15 फ्रेम/सेकेंड से शूट किया जा सकता है।

4. Panasonic TZ70


बेहतर जूम रेंज के इस कैमरा में ½.3 इंच का 12.1 एमपी सेंसर दिया गया है। इसमें 24-720एमएम, एफ/3.3-6.4, 3 इंच का मॉनिटर, 10 फ्रेम/सेकेंड के साथ बेहतरीन ऑउटपुट की गारंटी दी जाती है। इस कैमरा में रॉ मोड में कुछ फीचर्स यूज नहीं किए जा सकते हैं।

5. Sony WX220


10एक्स ऑप्टिकल जूम के साथ इसमें ½.3 इंच का 18.2 एमपी सेंसर दिया गया है। इसमें 25-250एमएम, एफ/3.3-5.9, 2.7 इंच का मॉनिटर, 1.5 फ्रेम/सेकेंड शूटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप एक कॉम्पैक्ट कैमरा की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है। इससे खींची गईं फोटोज काफी ब्राइट और डिटेलिंग होती हैं।

6. Panasonic FZ72


½.3 इंच का 16.1 एमपी सेंसर दिया गया है। इसमें 20-1200एमएम, एफ/2.8-5.9, 3 इंच का मॉनिटर, 9 फ्रेम/सेकेंड शूटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको फुल मैनुअल कंट्रोल का ऑप्शन मिलेगा। इस कैमरा से रॉ फॉर्मेट शूटिंग और बेहतरीन फोटोज ली जा सकती हैं।

यह भी पढ़े,

खुशखबरी! ये कंपनी 49 रुपये में दे रही है आईफोन 6S और सैमसंग गैलेक्सी एस7, जल्दी उठाएं स्कीम का लाभ

अब रेल किराये के दामों में करें हवाई सफर, 15 अगस्त तक सिर्फ 1199 रुपये में कीजिए हवाई सैर

जल्दी करें, सैमसंग एचटीसी लाइफ के स्मार्टफोन्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.