Move to Jagran APP

26 सितंबर को लॉन्च होगा Oppo का 75-इंच की बड़ी डिस्प्ले वाला Smart TV, मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

Oppo ने इस साल मार्च में Smart TV K9 सीरीज़ लॉन्च की जो तीन अलग-अलग डिस्प्ले साइज़ 43-इंच 55-इंच और साथ ही 65-इंच के साथ आती है और अब कंपनी 26 सितंबर को चीन में 75- इंच डिस्प्ले मॉडल के साथ एक नए स्मार्ट TV K9 को लॉन्च करेगी।

By Mohini KediaEdited By: Published: Fri, 24 Sep 2021 02:41 PM (IST)Updated: Fri, 24 Sep 2021 02:41 PM (IST)
26 सितंबर को लॉन्च होगा Oppo का 75-इंच की बड़ी डिस्प्ले वाला Smart TV, मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स
यह Oppo की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टीवी सेगमेंट में कदम रखने वाली स्मार्टफोन कंपनियों का रुझान बढ़ता दिख रहा है|  Xiaomi के बाद, Oppo भी इस सेगमेंट में विस्तार कर रहा है और 26 सितंबर को चीन में अपना स्मार्ट TV लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए लॉन्च इवेंट पोस्टर के अनुसार, Oppo अपने K9 प्रो स्मार्टफोन को Oppo Smart TV K9 नाम का दूसरे प्रोडक्ट के साथ लॉन्च करेगा। Oppo ने इस साल मार्च में स्मार्ट टीवी K9 सीरीज़ लॉन्च की, जो तीन अलग-अलग डिस्प्ले साइज़, 43-इंच, 55-इंच और साथ ही 65-इंच के साथ आती है, और अब कंपनी 26 सितंबर को चीन में 75- इंच डिस्प्ले मॉडल के साथ एक नए स्मार्ट TV K9 की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

loksabha election banner

Oppo Smart TV K9 की लॉन्च डेट

GizmoChina के अनुसार, कंपनी द्वारा 75-इंच स्मार्ट टीवी K9 के लॉन्च से संबंधित एर टीज़र पोस्टर शेयर किया गया था, जिससे पता चलता है कि डिवाइस 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट करता है। सॉफ्टवेयर विभाग में, स्मार्ट TV Android पर आधारित ColorOS TV 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Oppo Smart TV K9 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

OPPO Smart TV K9 HDR 10+, 93% DCI-P3 कलर सरगम, और ब्लू-लाइट प्रोटेक्शन के लिए सपोर्ट के साथ आ सकता है। स्मार्ट टीवी MediaTek MT9652 चिपसेट से संचालित होगा जो कि चार ARM Cortex-A73 CPU कोर और ARM Mali-G52 MC1 GPU - 65-इंच मॉडल के समान हैं। K9 स्मार्ट टीवी लाइनअप के तीन अलग-अलग स्क्रीन आकार एक ही LED-बैकलिट (DLED) LCD पैनल के साथ आते हैं, लेकिन साथ में अलग-अलग स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन भी हो सकते हैं।

Oppo K9 43-इंच संस्करण का डिस्प्ले FHD+ रिज़ॉल्यूशन का सपोर्ट करता है f 1080 x 1920 पिक्सेल, जबकि 55-इंच और 65-इंच मॉडल 2160 x 3840 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ आते हैं। सभी मॉडलों में स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट 60Hz है| TV में ब्लूटूथ वॉयस और Xiaobu AI असिस्टेंट के लिए NFC-सक्षम रिमोट कंट्रोल और OPPO स्मार्टफोन से कंटेंट शेयर करने की संभावना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.