Move to Jagran APP

Oppo Find X3 Pro की मार्च में होगी लॉन्चिंग, ड्यूल सेल बैटरी के साथ आएगा फोन

Oppo Find X3 Pro स्मार्टफोन को ड्यूल सेल बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन 4450mAh बैटरी पैक के साथ आएगा। Oppo Find X3 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11.2 के साथ आएगा। Oppo Find X3 Pro स्मार्टफोन को बिना चार्जर के साथ पेश किया जा सकता है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 21 Jan 2021 06:23 AM (IST)Updated: Thu, 21 Jan 2021 06:31 AM (IST)
Oppo Find X3 Pro की मार्च में होगी लॉन्चिंग, ड्यूल सेल बैटरी के साथ आएगा फोन
यह Poco X3 Pro की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo Find X3 Pro स्मार्टफोन को US FCC सर्टिफिकेशनस साइट पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गये हैं। फोन को इस साल मार्च के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसे मॉडल नंबर CPH2173 के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से मालूम चलता है कि Oppo Find X3 Pro स्मार्टफोन को ड्यूल सेल बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन 4,450mAh बैटरी पैक के साथ आएगा। Oppo Find X3 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11.2 के साथ आएगा। 

prime article banner

संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

FCC लिस्टिंग के मुताबिक Oppo Find X3 Pro स्मार्टफोन को बिना चार्जर के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही फोन में चार्जिंग के लिए 65W फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। Oppo Find X3 Pro की लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन्स से कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इतना जरूर कंफर्म किया गया है कि Oppo Find X3 Pro स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC सपोर्ट के साथ आएगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Find X3 सीरीज को कंपनी के पहले 5G स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया जा सकता है। यह लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा।

Oppo Find X3 Pro का कैमरा 

फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Oppo Find X3 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की QHD प्लस डिस्प्ले मिलेगी, जो 1,440x3,216 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आएगी। इसकी पिक्सल डेन्सिटी 525ppi होगी। Oppo Find X3 Pro को 120Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP होगा। इसमें Sony IMX766 इमेज सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 13MP और 3MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.