Amazon Sale: वनप्लस का 7100mAh बैटरी वाला 5G फोन वो भी सिर्फ 22,999 रुपये में, देखें डील
वनप्लस ने हाल ही में नॉर्ड सीरीज का CE5 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो अमेज़न पर बैंक ऑफर के साथ 22999 रुपये में उपलब्ध है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। 23 सितंबर से शुरू होने वाली सेल में कीमत और भी कम हो सकती है। पुराने फोन एक्सचेंज करने पर 21100 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने हाल ही में अपनी नॉर्ड सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। अब इस सीरीज का वनप्लस नॉर्ड CE5 काफी सस्ते में मिल रहा है। जी हां, अमेजन पर जल्द ही Amazon Great Indian Festival सेल शुरू हो रही है। इस सेल से ठीक पहले अमेजन इस डिवाइस पर जबरदस्त बैंक ऑफर दे रहा है, जिसके बाद आप इस फोन को सिर्फ 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस फोन पर जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी 25,000 रुपये के बजट में एक शानदार फोन ढूंढ रहे हैं तो आपको ये डील मिस नहीं करनी चाहिए। इस डिवाइस में आपको 7100mAh की बड़ी बैटरी और मीडियाटेक का दमदार प्रोसेसर भी मिलता है। आइए इस कमाल की डील पर एक नजर डालते हैं...
OnePlus Nord CE5 डिस्काउंट ऑफर
अमेजन पर अभी OnePlus Nord CE5 की कीमत 24,999 रुपये है लेकिन कंपनी इस डिवाइस पर खास बैंक ऑफर दे रही है जिसके बाद डिवाइस की कीमत और कम हो जाती है। ICICI Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ फोन पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद डिवाइस का प्राइस 22,999 रुपये रह जाता है।
वहीं, अगर आप इस फोन को और भी सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो 23 सितंबर तक इंतजार कर सकते हैं जहां सेल शुरू होने के बाद इस फोन की कीमत सिर्फ 21,749 रुपये रह जाएगी। हालांकि इस प्राइस में भी बैंक ऑफर शामिल हो सकता है लेकिन अभी तक कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है।
इस समय इस फोन पर शानदार एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जहां आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर 21,100 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू भी ले सकते हैं। यानी अगर आपके पास कोई पुराना सैमसंग डिवाइस है, तो आप उसके एक्सचेंज पर ₹3000 से ₹5000 तक की छूट ले सकते हैं। हालांकि, यह छूट आपके द्वारा एक्सचेंज किए जा रहे डिवाइस के मॉडल के बेस पर अलग-अलग हो सकती है।
OnePlus Nord CE5 के खास फीचर्स
डिवाइस के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो, फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। फ्लैगशिप-क्लास परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक 8350 चिपसेट भी दिया गया है। डिवाइस में 8GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7100 mAh की बड़ी बैटरी है।
इसके साथ ही, इस फोन में बाईपास चार्जिंग जैसे कुछ कमाल के फीचर्स भी मिलते हैं। फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी कैमरा दिया गया है जिससे आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, यह डिवाइस कई कमाल के AI फीचर्स भी दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।