Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus दिवाली सेल में बंपर डिस्काउंट, OnePlus 12 और OnePlus Nord CE4 को सस्ते में खरीदें

    Updated: Sat, 21 Sep 2024 12:32 PM (IST)

    OnePlus दिवाली सेल में कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर अच्छे-खासे डिस्काउंट ऑफर किए जाएंगे। सेल 26 सितंबर से लाइव हो रही है। सेल में टैबलेट स्मार्टवॉच और ईयरबड्स पर भी छूट मिलेगी। दिवाली सेल में चुनिंदा बैंकों के कार्ड पर तगड़े ऑफर दिए जाएंगे। OnePlus 12 खरीदने वाले ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 7000 रुपये तक के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट का लाभ ले पाएंगे।

    Hero Image
    वनप्लस की सेल में इन प्रोडक्ट पर तगड़ा डिस्काउंट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने OnePlus दिवाली सेल की घोषणा की है। सेल में स्मार्टफोन, टैबलेट, वॉच और ईयरबड्स समेत कई प्रोडक्ट पर भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जाएगा। सेल में खरीदारी करने पर अच्छी-खासी बचत करने का मौका मिलेगा। अपकमिंग वनप्लस दिवाली 2024 सेल 26 सितंबर से शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने बताया है कि इन सभी प्रोडक्ट को डिस्काउंट के साथ आधिकारिक वेबसाइट, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, अमेजन, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स और क्रोमा सहित कई दूसरे प्लेटफॉर्म के जरिये खरीदा जा सकेगा।

    OnePlus Diwali 2024 सेल

    वनप्लस की दिवाली सेल में वनप्लस 12, वनप्लस 12आर, वनप्लस नॉर्ड 4, वनप्लस नॉर्ड सीई4, वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट, वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन, वनप्लस पैड 2, वनप्लस पैड गो, वनप्लस वॉच 2, वनप्लस बड्स 3 पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जाएगा।

    OnePlus 12

    ग्राहक 26 सितंबर से वनप्लस 12 खरीद सकते हैं, स्मार्टफोन के साथ वनप्लस बड्स प्रो 2 की एक कॉम्प्लीमेंट्री मिलेंगे। OnePlus 12 खरीदने वाले ग्राहक 26 सितंबर से चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 7,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं। OnePlus 12R को पर सेल में अच्छे ऑफर दिए जाएंगे।

    OnePlus Nord CE4

    OnePlus Nord CE4 खरीदने वाले ग्राहक 26 सितंबर से चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 1,500 रुपये तक की इंस्टेंट बैंक छूट और 3 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं।

    OnePlus Open

    26 सितंबर से वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन को खरीदने पर भी अच्छी छूट का लाभ लिया जा सकेगा। वनप्लस ओपन के चुनिंदा वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहक 26 सितंबर से चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 20,000 रुपये तक की इंस्टेंट बैंक छूट और 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं। ये ऑफर वनप्लस.इन, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स के साथ-साथ ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर भी लागू हैं।

    ये भी पढ़ें- Amazon-Flipkart की फेस्टिव सेल में लालच बुरा फंसा देगा आपको, खरीदारी के वक्त बरतें सावधानी