न आधार कार्ड चाहिए, न देनी पड़ेगी फोटोकॉपी: नए Aadhaar Mobile App से होंगे आपको 5 बड़े फायदे
केंद्रीय संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक और नया Aadhaar Mobile App पेश किया है जिससे आपको 5 बड़े फायदे होंगे। नया आधार ऐप यूजर्स को अब किसी तरह की हार्डकॉपी या आधार की फोटो साथ रखने की जरूरत को भी पूरी तरह खत्म कर देगा। यही नहीं इसके इस्तेमाल से आधार डेटा के दुरुपयोग से जुड़े जोखिम भी खत्म हो जाएंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में एक नया आधार ऐप लॉन्च किया है। हालांकि अभी ये ऐप बीटा वर्जन में पेश किया गया है और जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन में भी पेश किया जाएगा। मंत्री ने इस ऐप को लॉन्च करते हुए बताया है कि ये नया ऐप आधार वेरिफिकेशन के प्रोसेस को पहले से और भी ज्यादा आसान, तेज और सिक्योर बना रहा है। यही नहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि नया आधार ऐप यूजर्स को अब किसी तरह की हार्डकॉपी या आधार की फोटो साथ रखने की जरूरत को भी पूरी तरह खत्म कर देगा। चलिए इस नए ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं...
पर्सनल जानकारी पर मिलेगा पूरा कंट्रोल
X पर एक पोस्ट में अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि नया आधार एप्लिकेशन अभी बीटा टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही देश भर में आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जो फेस ID Authentication और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जोड़ता है। ऐप का उद्देश्य मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए भारतीय नागरिकों को डिजिटल आधार सर्विस देना है। यूजर्स को उनकी पर्सनल जानकारी पर पूरा कंट्रोल देते हुए, आधार ऐप फिजिकल आधार कार्ड या फोटोकॉपी को अपने पास रखने की जरूरत को खत्म कर देगा।
New Aadhaar App
Face ID authentication via mobile app
❌ No physical card
❌ No photocopies
🧵Features👇 pic.twitter.com/xc6cr6grL0
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 8, 2025
Aadhaar Mobile App के 5 बड़े फायदे
- ये नया Aadhaar Mobile App डिजिटली वेरिफिकेशन को और भी ज्यादा आसान बना देगा।
- डिजिटल आधार के एक्सेस के साथ अब आपको फिजिकल आधार कार्ड की जरूरत नहीं होगी।
- Aadhaar Mobile App के साथ आप कई प्रोफाइल मैनेज कर सकते हैं यानी एक ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आप अपने फैमिली मेंबर्स के आधार प्रोफाइल भी इसमें ऐड कर सकते हैं।
- इससे आपको ट्रेवल, होटल चेक-इन या यहां तक कि किसी काम के दौरान फिजिकल फोटोकॉपी या कार्ड ले जाने की जरूरत भी नहीं होगी।
- केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि इसके इस्तेमाल से आधार डेटा के दुरुपयोग और डेटा लीक से जुड़े जोखिम खत्म हो जाएंगे।
mAadhar ऐप का इस्तेमाल करके ई-आधार कैसे करें डाउनलोड?
- Google Play Store या Apple App Store पर जाएं और mAadhaar सर्च करें।
- अब ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
- mAadhaar ऐप इनस्टॉल करने के बाद, ऐप ओपन करें और अपना 12-डिजिट का आधार नंबर या 28-डिजिट का EID नंबर एंटर करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को एंटर करें और वेरीफाई पर क्लिक करें।
- इसके बाद आधार डाउनलोड पर क्लिक करें।
- आपका ई-आधार पीडीएफ में डाउनलोड हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Voter ID से लिंक होगा आधार कार्ड, चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय की मीटिंग में बड़ा फैसला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।