Move to Jagran APP

Nokia के पहले लैपटॉप PureBook X14 की प्री-बुकिंग आज, पाएं 20,000 रुपये तक का फायदा, जानिए कीमत और ऑफर

यह लैपटॉप Intel के 10th जनरेशन प्रोसेसर पर काम करेगा। साथ ही इसमें Windows 10 प्री-इंस्टॉल किया गया है। लैपटॉप मैट ब्लैक फिनिश के साथ आएगा। इसकी स्क्रीन काफी स्लिम और डिस्प्ले बेजेललेस है। साथ ही एक बड़ा टच पैड दिया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Fri, 18 Dec 2020 07:39 AM (IST)Updated: Fri, 18 Dec 2020 07:39 AM (IST)
Nokia के पहले लैपटॉप PureBook X14 की प्री-बुकिंग आज, पाएं 20,000 रुपये तक का फायदा, जानिए कीमत और ऑफर
यह Nokia लैपटॉप की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है.

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Nokia ने अपने पहले लैपटॉप PureBook X14 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो रही है। लैपटॉप ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इसमें अल्टालाइट और अल्ट्रा-विविड पिक्चर क्वॉलिटी का इस्तेमाल किया गया है। यह लैपटॉप Intel के 10th जनरेशन प्रोसेसर पर काम करेगा। साथ ही इसमें Windows 10 प्री-इंस्टॉल किया गया है। लैपटॉप मैट ब्लैक फिनिश के साथ आएगा। इसकी स्क्रीन काफी स्लिम और डिस्प्ले बेजेललेस है। साथ ही एक बड़ा टच पैड दिया गया है। 

loksabha election banner

Nokia PureBook X14 की कीमत और ऑफर 

Nokia PureBook X14 लैपटॉप की कीमत 59,990 रुपये है। इस लैपटॉप को 18 दिसंबर से Flipkart वेबसाइट पर प्री-आर्डर किया जा सकेगा। लैपटॉप खरीद पर कंपनी अधिकतम 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। लैपटॉप को SBI कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी छूट मिल रही है। वही Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। लैपटॉप को 5,000 रुपये प्रतिमाह नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीद पाएंगे। इसके अलावा कंपनी एक्सचेंज ऑफर के तौर पर 20,000 रुपये की छूट दे रही है।  

स्पेसिफिकेशन्स 

Nokia PureBook X14 लैपटॉप में 14 इंच फुल एचडी IPS डिस्पले मिलेगी, जो Dolby Vision, 86 प्रतिशत बॉडी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 250 nits पीक ब्राइटनेस, 178 डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है। Nokia PureBook X14 में Intel Core i5 10th जनरेशन प्रोसेसर दिया गया है। यह 1.6GHz बेस फ्रिक्वेंसी और 4.2GHz अधिकतम टर्बो फ्रिक्वेंसी के साथ आएगा। लैपटॉप में ग्राफिक्स के तौर पर इंटीग्रेटेड इंटेल यूएचडी 620 ग्राफिक्स के साथ ही 1.1GHz टर्बो स्पीड और 4K सपोर्ट के साथ आएगा। लैपटॉप में Intel Quick Sync Video, Intel InTru 3D Technology और Intel Clear Video HD टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा। 

बैटरी और कनेक्टिविटी 

लैपटॉप में 8GB DDR4 रैम और 512GB NVMe SSD का सपोर्ट मिलेगा। इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, दो USB 3.1 पोर्ट और एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप सी 3.1 पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, इथरनेट जैक और ऑडियो आउट और एक माइक पोर्ट के साथ आएगा। Nokia लैपटॉप को सिंगल चार्ज में 8 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। लैपटॉप 65W चार्जर के साथ आता है। साथ ही इसमें फेस अनलॉक के साथ विंडो हेलो सर्टिफिकेट HD IR वेबकैम का सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप में  एक ब्लैकलिट कीबोर्ड के साथ 1.4mm की ट्रैबल का सपोर्ट दिया गया है. अगर डायमेंशन की बात करें, तो लैपटाप की थिकनेस 16.8mm और वजन 1.1 किग्रा होगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.