Move to Jagran APP

Nokia 8110 बनाम 3310: इन सस्ते और ड्यूरेबल फोन्स में कौनसा आपके लिए हो सकता है बेहतर, जानें

ये दोनों ही फीचर फोन हैं। लेकिन एक दूसरे से काफी अलग हैं। यहां हम इन दोनों में क्या अंतर है इसे बता रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Mon, 05 Nov 2018 05:34 PM (IST)Updated: Mon, 12 Nov 2018 12:22 PM (IST)
Nokia 8110 बनाम 3310: इन सस्ते और ड्यूरेबल फोन्स में कौनसा आपके लिए हो सकता है बेहतर, जानें
Nokia 8110 बनाम 3310: इन सस्ते और ड्यूरेबल फोन्स में कौनसा आपके लिए हो सकता है बेहतर, जानें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। HMD Global ने एंड्रॉइड के साथ एक बार फिर से मार्केट में वापसी की थी। कंपनी ने सस्ते स्मार्टफोन Nokia 3310 से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन Nokia 8 Sirocco तक हर प्राइस सेगमेंट में फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने हाल ही में भारत में Banana फोन लॉन्च किया है जो Nokia 8810 का रिफ्रेश्ड वर्जन है जिसकी कीमत 5,990 रुपये है। इसकी तुलना में Nokia 3310 काफी सस्ता है। इसकी कीमत 3,310 रुपये है। यह फोन भी पुराने Nokia 3310 का अपडेटेड वर्जन है। ये दोनों ही फीचर फोन हैं। लेकिन एक दूसरे से काफी अलग हैं। यहां हम इन दोनों में क्या अंतर है इसे बता रहे हैं।

loksabha election banner

Nokia 8110 बनाम 3310: डिजाइन

दोनों ही फोन के डिजाइन आज के यूजर के हिसाब बनाए गए हैं। पुराने वर्जन्स के फोन काफी हैवी थे। लेकिन स्मार्टफोन कंपनियां अब फोन को हल्का बनाने पर फोकस कर रही हैं। यही तकनीक नोकिया के इन दो फोन्स के साथ भी अपनाई गई है। Nokia 8810 4G और Nokia 3310 को पहले के मुकाबले हल्के बनाए गए हैं। Nokia 3310 की बात करें तो यह हल्का है और पुराने मॉडल की तुलना में स्लिम भी है। इसकी मोटाई 15.6 x 51 x 12.8mm और वजन 80 ग्राम है। Banana फोन का डिजाइन पूरी तरह से बदल दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने स्लाइडर भी एड कर दिया है। Nokia 3310 को प्लास्टिक बॉडी से बनाया गया है। इसे रेड, ब्लैक, येलो, ग्रे, कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Banana फोन येलो और ब्लैक कलर में ही खरीदा जा सकेगा।

Nokia 8110 बनाम 3310: सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस

Nokia 3310 को कंपनी के स्मार्ट फीचर ओएस के साथ पेश किया गया है। इसे वॉट्सऐप, फएसबुक और यूट्यूब का एक्सेस नहीं दिया गया है। वहीं, Nokia 8110 को KaiOS के साथ पेश किया गया है। इसे वॉट्सऐप का सपोर्ट दिया गया है। 3310 फोन 64 एमबी की स्टोरेज के साथ आता है। जबकि 8110 फोन 4 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

Nokia 8110 बनाम 3310: डिस्प्ले

दोनों ही फोन्स 2.4 इंच के डिस्प्ले के साथ आते हैं जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240 x 320 है। पुराने मॉडल्स की तुलना में इनमें बेहतर और बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसमें यूजर्स आसानीसे फेसबुक ब्राउज कर पाएंगे। साथ ही वीडियोज भी देख पाएंगे।

Nokia 8110 बनाम 3310: कैमरा

इन दोनों फोन्स में यह सबसे बड़ा अपडेट किया गया है। दोनों ही फोन्स के पुराने मॉडल्स में कैमरा नहीं दिया गया था। लेकिन ब्रैंड न्यू Nokia 3310 और 8810 में 2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है। हालांकि, यह कैमरा केवल बेसिक फोटोग्राफी के लिए ही काम आएगा।

Nokia 8110 बनाम 3310: बैटरी

ये तो सभी जानते हैं कि फीचर फोन्स की बैटरी काफी अच्छी होती है। Nokia 3310 की बैटरी 1200mAh की है। कंपनी ने दावा किया है कि यह 31 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 22 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है। वहीं, 8110 4G में 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 10 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें:

Nokia के इस साल बजट रेंज में लॉन्च हुए इन दो स्मार्टफोन्स में किसका पलड़ा है भारी

OnePlus 6T से लेकर Nokia 7.1 तक, अक्टूबर में पेश हुए ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स

OnePlus 6 में नहीं मिलेंगे OnePlus 6T के ये 5 फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.