Move to Jagran APP

नोकिया 3310 भारत में 3899 रुपये की कीमत में हुआ लिस्ट, इन 5000 रुपये के अंदर आने वाले स्मार्टफोन को देगा टक्कर

इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 5000 रुपये की कीमत के अंदर आते हैं, जिन्हे नोकिया 3310 कड़ी टक्कर दे सकता है

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 27 Apr 2017 04:39 PM (IST)Updated: Mon, 01 May 2017 05:00 PM (IST)
नोकिया 3310 भारत में 3899 रुपये की कीमत में हुआ लिस्ट, इन 5000 रुपये के अंदर आने वाले स्मार्टफोन को देगा टक्कर
नोकिया 3310 भारत में 3899 रुपये की कीमत में हुआ लिस्ट, इन 5000 रुपये के अंदर आने वाले स्मार्टफोन को देगा टक्कर

नई दिल्ली। नोकिया 3310 इस क्वाटर के अंत तक वैश्विक बाजार में आने के लिए तैयार है। अगर भारतीय मार्किट की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक नोकिया फीचर फोन यहां मई तक रिलीज कर दिया जाएगा। हाल ही में आ रही रिपोर्ट्स/ऑनलाइन रिटेलर्स के अनुसार, नोकिया 3310 जिसे MWC 2017 फरवरी में पेश किया गया था, वह 3,899 रुपये में आएगा। लिस्टिंग के अनुसार, इसकी प्री-बुकिंग 5 मई से और सेल 19 मई से शुरू होगी। हालांकि, फिलहाल इस बारे में आधिकारिक तौर से कुछ कन्फर्म नहीं किया गया है।

loksabha election banner

मार्किट की अभी की स्थिति पर गौर किया जाए तो, जब माइक्रोमैक्स और जियो प्रतिस्पर्धी कीमतों पर 4G VoLTE फीचर फोन्स लाने वाले हैं, तब नोकिया 3310 को 3,899 रुपये की कीमत पर अन्य डिवाइसेज से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने वाली है। लेकिन नोकिया का यह फोन कई हैंडसेट्स को कड़ी टक्कर देगा, क्योंकि जियो और माइक्रोमैक्स अभी यह हैंडसेट्स लेकर आये नहीं हैं।

इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 5000 रुपये की कीमत के अंदर आते हैं, जिन्हे नोकिया 3310 कड़ी टक्कर दे सकता है:

4. iVooMi मी1 और iVooMi मी1 प्लस:

चीन की स्मार्टफोन निर्माता आईवूमि ने मी सीरीज के तहत अपने दो नए किफायती हैंडसेट हाल ही में लॉन्च किए हैं। मी1 की कीमत 3,999 रुपये है। वहीं, मी1 प्लस की कीमत 4,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन की बिक्री 25 अप्रैल रात से ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज पर शुरू होगी।

फोन के फीचर्स:

आईवूमि मी1 और आईवूमि मी1 प्लस में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही फोन्स 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस हैं। मी1 में 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, मी1 प्लस में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दोनों की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों ही फोन्स एंड्रायड मार्शमैलो 6 पर काम करते हैं। इन्हें एंड्रायड 7.0 नॉगट पर अपग्रेड किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए मी1 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, मी1 प्लस में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन्स एलईडी फ्लैश से लैस हैं। मी1 और मी1 प्लस डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं। फोन्स को पावर देने के लिए इनमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ समेत 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

3. इंटेक्स Aqua Strong 5.1 प्लस:

Aqua Strong 5.1+ एक बजट स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 5,490 रुपये है। यह फोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में आता है। इसे भारत के रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। इसमें वैल्यू एडेड सर्विसेस जैसे गेमप्ले, मीफोन और क्यूआर कोड रीडर स्कैन दी गई होंगी। इसके साथ ही यह फोन स्मार्ट ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है।

फोन के फीचर्स:

इसमें 5 इंच का जीडब्लयूवीजीए डिस्पले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480x854 है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि ये एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, VoLTE, ब्लूटूथ और वाई-फाई हॉटस्पॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन Intex Aqua Strong 5.1 का अपग्रेडेड वर्जन है।

2. स्वाइप Elite Star:

मोबाइल निर्माता कंपनी स्वाइप का स्वाइप एलीट स्टार 4G VoLTE स्मार्टफोन 16 GB वेरिएंट के साथ मार्किट में उपलब्ध है। आपको बता दें कि इस फोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने बुधवार को इसके अपग्रेड स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया है। जबकि पिछले स्मार्टफोन में 8 GB स्टोरेज दी गई थी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रुपये रखी है, जिसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन दो कलर ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध है।

फोन के फीचर्स:

यह स्मार्टफोन इंडस OS पर आधारित एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इस फोन में इंडस स्वाइप, इंडस रीडर, इंडस मैसेजिंग और एक हाइब्रिड कीबोर्ड मौजूद है। ड्यूल सिम सपोर्टेड स्मार्टफोन में 4 इंच WVGA (480x800 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.5 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 GB रैम मौजूद है। स्वाइप एलीट स्टार में 8/16 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 GB तक बढ़ा सकते है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में फ्रंट कैमरा 1.3 MP का दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2000 mAh की बैटरी मौजूद है, जो रैपिड-चार्ज फंक्शनालिटी को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 mm हेडफोन जैक और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

1. माइक्रोमैक्स Bharat 2

माइक्रोमैक्स ने Bharat 2 फोन की कीमत 3,750 रुपये रखी है लेकिन इस फोन को आप बाजार में 3,499 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि यह फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। Micromax Bharat 2 (क्यू402) गोल्ड कलर में आता है।

फोन के फीचर्स:

Micromax Bharat 2 में 4 इंच (800 x 480 पिक्सल) रेजोल्यूशन WVGA डिस्प्ले है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC9832 प्रोसेसर है। फोन में 512 MB रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 GB है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Bharat 2 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।कैमरे की बात करें तो फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं 0.3 मेगापिक्सल (वीजीए) फ्रंट कैमरा है। माइक्रोमैक्स भारत 2 में पावर देने के लिए 1300 एमएएच की बैटरी है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

वोडाफोन अपने यूजर्स को दे रहा फ्री 36 जीबी 4जी डाटा, इस तरह उठाएं ऑफर का लाभ

आईफोन से लेकर गूगल पिक्सल तक इन 5 स्मार्टफोन्स का यूजर्स को है बेसब्री से इंतजार

बीएसएनएल के नए प्रीपेड ऑफर जियो एयरटेल को दे रहे कड़ी टक्कर, कंपनी ने किया दावा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.