Move to Jagran APP

Netflix पर अपनी मनचाही भाषा में देखना चाहते हैं TV शो, तो अपनाएं ये आसान टिप्स

Netflix पर बहुत से यूजर्स अपनी पसंदीदा भाषा या अपनी लेंगुएज में दिए गए Subtitles के साथ TV शो देखना पसंद करते हैं| इसीलिए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को अपने पसंदीदा शो की भाषा बदलने की अनुमति देती है। यूजर्स चाहें तो सबटाइटल भी ऐड कर सकते हैं।

By Mohini KediaEdited By: Published: Tue, 21 Sep 2021 02:02 PM (IST)Updated: Tue, 21 Sep 2021 02:02 PM (IST)
Netflix पर अपनी मनचाही भाषा में देखना चाहते हैं TV शो, तो अपनाएं ये आसान टिप्स
यह WhatsApp की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दुनिया का सबसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म Netflix अपने यूजर्स के लिए उनके पसंदीदा मूवीज और अलग-अलग कैटेगरी में TV शो की पेशकश करता है| जो अलग-अलग देश और उनकी भाषा में डब किए गए होते हैं| लेकिन, बहुत से यूजर्स अपनी पसंदीदा भाषा या अपनी लेंगुएज में दिए गए Subtitles के साथ TV शो देखना पसंद करते हैं| इसीलिए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को अपने पसंदीदा शो की भाषा बदलने की अनुमति देती है। यूजर्स चाहें तो सबटाइटल भी ऐड कर सकते हैं।

loksabha election banner

यूजर्स इन स्टेप्स को फॉलो करके डिस्प्ले पर अपनी पसंदीदा भाषा को चेंज कर सकते हैं:

  • कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउज़र पर, Netflix.com में साइन इन करें।
  • अपना अकाउंट ओपन करें।
  • प्रोफाइल ओपन करें।
  • अपनी पसंदीदा भाषा चुने।
  • Display Language को सेलेक्ट करें|
  • फिर Save ऑप्शन पर क्लिक करें|

अब पसंदीदा शो और फिल्मों की भाषा बदलने के लिए इन स्टेप्स को करें फोलो:

  • कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउज़र पर, Netflix.com में साइन इन करें।
  • अपना अकाउंट ओपन करें चुनें।
  • अपनी प्रोफाइल चुनें
  • भाषा का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • शो और मूवी लैंग्वेज में से पसंदीदा भाषा चुनें।
  • फिर Save ऑप्शन पर क्लिक करें.

सबटाइटल या कैप्शन का इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • नेटफ्लिक्स ओपन करें।
  • कोई TV शो या मूवी को सिलेक्ट.
  • मूवी या शो को प्ले करना स्टार्ट करें
  • अगर आप अपने मोबाइल फोन या टैबलेट, कंप्यूटर पर नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं -- तो स्क्रीन पर टैप या क्लिक करें।
  • स्मार्ट TV, ब्लू-रे प्लेयर, सेट-टॉप बॉक्स, गेमिंग सिस्टम और स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर पर Netflix देखने वाले यूजर्स रिमोट पर ऊपर या नीचे Arrow दबा सकते हैं। Apple TV 2 या Apple TV 3 यूजर्स को Apple TV रिमोट पर सेंटर बटन को दबाए रखें और Apple TV 4 और Apple TV 4K को Apple TV रिमोट पर नीचे की ओर स्वाइप करें।

  • अब, स्क्रीन के ऊपर या नीचे, डायलॉग या डायलॉग बॉक्स की तरह दिखने वाले आइकन को चुनें। TV पर Netflix बिना आइकन के लेंगुएज ऑप्शन नीचे दिखाई दे सकते हैं। आप दिखाई गई लेंगुएज में से चुन सकते हैं या सभी लेंगुएज ऑप्शन देखने के लिए select Other को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • अब आप ऑडियो या सबटाइटल सिलेक्शन को बदल सकते हैं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.