Move to Jagran APP

भारत के 5 करोड़ घरों तक पहुंचेगी Jio की ये हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस, मुकेश अंबानी ने किया ऐलान

अंबानी ने कहा कि Jio के जरिए से देश को पहली बार आईपी बेस्ड नेटवर्क कनेक्टिविटी मिली। जहां 2G नेटवर्क लगाने में बाकी कंपनियों ने 25 वर्ष लगा दिए वहीं Jio ने मात्र 3 सालों में भारत में 4G नेटवर्क खड़ा कर दिया।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 08 Oct 2020 05:18 PM (IST)Updated: Thu, 08 Oct 2020 05:18 PM (IST)
भारत के 5 करोड़ घरों तक पहुंचेगी Jio की ये हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस, मुकेश अंबानी ने किया ऐलान
यह दैनिक जागरण की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरूवार को Digital Transformation World Series 2020 को संबोधित किया। इस दौरान अंबानी ने भारत की अपकमिंग टेक्नोलॉजी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत 4th जनरेशन डिजिटल कनेक्टिविटी, क्लाउड कंप्यूटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, स्मार्ट डिवाइस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स जैसी डिजिटल टेक्नोलॉजी में लीडरशिप पोजिशन हासिल करेगा। हालांकि इसके लिए अल्ट्रा हाई स्पीड कनेक्टिविटी, अफोर्डेबल स्मार्ट डिवाइस और बेहतरीन डिजिटल एप्लीकेशन और सॉल्युशन्स पर काम करना होगा। 

loksabha election banner

Jio ने मात्र 3 सालों में भारत में खड़ा किया 4G नेटवर्क

अंबानी के मुताबिक Jio कनेक्टिविटी के मामले में लीडिरशिप पोजिशन हासिल कर रहा है। Jio हाई स्पीड फाइबर ऑप्टिकस नेटवर्क को रोलआउट कर रहा है। मुकेश अंबानी ने कहा कि उनका लक्ष्य भारत के 2000 कस्बों के करीब 5 करोड़ घरों तक हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाने का है। साथ ही कंपनी देशभर में 5G सर्विस रोलआउट करने को लेकर काम कर रही है। अंबानी ने कहा कि Jio आने से पहले भारत 2G में अटका था। Jio के जरिए से देश को पहली बार आईपी बेस्ड नेटवर्क कनेक्टिविटी मिली। जहां 2G नेटवर्क लगाने में बाकी कंपनियों ने 25 वर्ष लगा दिए वहीं Jio ने मात्र 3 सालों में भारत में 4G नेटवर्क खड़ा कर दिया।

देश में डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने पर हो रहा काम 

अंबानी के मुताबिक भारत अफोर्डेबल डिवाइस के मामले में काफी पीछे था। ऐसे में Reliance Jio ने देश का पहला अल्ट्रा अफोर्डेबल डिवाइस Jio बनाया। अंबानी ने कहा कि Jio के आने के बाद भारतीय पहले के मुकाबले 30 गुना ज्यादा डाटा खपत करने लगे हैं। आंकड़ों के मुताबिक डाटा खपत 0.2 अरब GB से 1.2 अरब GB हो गया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि वो भारत में डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने के मिशन पर काम कर रहे हैं, जिससे 1.3 बिलियन देशवासियों की लाइफ को आसान बनाया जा सके। अंबानी ने भारत को डिजिटल सोसाइटी में बदलने की दिशा अहम रोल अदा करने को प्रतिब्धता जाहिर की।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.