Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola अपने इन प्रीमियम फोन पर दे रहा 50% तक का बंपर डिस्काउंट, यहां चल रही तगड़ी सेल

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 08:20 PM (IST)

    Motorola Smartphone Discount इस ई-कॉमर्स सेल के लिए कंपनी ने कई अन्य हैंडसेट जैसे मोटो जी54 5जी मोटो जी84 5जी मोटो जी32 मोटो ई13 और मोटो एज 40 पर भी ऑफर की घोषणा की है। सेल के दौरान ग्राहक बैंक ऑफर का भी मजा उठा सकेंगे। फ्लिपकार्ट पर अतिरिक्त बैंक ऑफर के साथ फोन को कम से कम रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    कंपनी ने फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल से पहले हैंडसेट पर स्पेशल डिस्काउंट कीमत की घोषणा की है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola Edge 40 Neo 5G फोन हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। अब यह देश में खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल से पहले हैंडसेट पर स्पेशल डिस्काउंट कीमत की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ई-कॉमर्स सेल के लिए, कंपनी ने कई अन्य हैंडसेट जैसे मोटो जी54 5जी, मोटो जी84 5जी, मोटो जी32, मोटो ई13 और मोटो एज 40 पर भी ऑफर की घोषणा की है। सेल के दौरान ग्राहक बैंक ऑफर का भी मजा उठा सकेंगे।

    इन स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

    मोटोरोला एज 40 नियो के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 23,999, रुपये है जबकि 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 25,999 रुपये है। मोटोरोला की घोषणा के अनुसार, फोन अब 19,999 और रु. 21,999 रुपये में उपलब्ध है।

    ये भी पढ़ें: भारत में होने वाले ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप स्टेडियमों में Jio की डाउनलोड स्पीड Airtel से दोगुना तेज- ओपन सिग्नल

    Moto G54 5G , जिसे इस महीने की शुरुआत में देश में लॉन्च किया गया था, दो स्टोरेज वेरिएंट - 8GB + 128GB और 12GB + 256GB में पेश किया गया है। अब इस फोन को आप महज 15,999 और 18,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर बैंक छूट और अन्य ऑफर के साथ आप इस फोन को सिर्फ 12,499 और 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

    Moto G14 और Motorola Edge 30 Fusion पर ऑफर

    Moto G14 के 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे 9,999 में लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर के साथ 8,099 रुपये है। मोटो जी73 फोन को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब यह 15,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

    ये भी पढ़ें: Disney+Hotstar पर की ये गलती तो सीधा टर्मिनेट होगा अकाउंट, Netflix के बाद इस OTT ने भी कड़े किए नियम

    Motorola Edge 30 Fusion और Motorola Edge 30 Ultra की कीमत 42,999 और 59,999।रुपये है। स्मार्टफोन वर्तमान में 34,999 और 49,999 रुपये की रियायती कीमतों पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। फ्लिपकार्ट पर अतिरिक्त बैंक ऑफर के साथ, फोन को कम से कम रुपये में खरीदा जा सकता है।