Move to Jagran APP

Moto G7 की कीमत में हुई भारी कटौती, अब इस कीमत में मिलेगा स्मार्टफोन

इस फोन को भारत में 16990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 06 Jun 2019 02:11 PM (IST)Updated: Thu, 06 Jun 2019 02:11 PM (IST)
Moto G7 की कीमत में हुई भारी कटौती, अब इस कीमत में मिलेगा स्मार्टफोन
Moto G7 की कीमत में हुई भारी कटौती, अब इस कीमत में मिलेगा स्मार्टफोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने मार्च 2019 में भारतीय मार्केट में Moto G7 लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत अब कम कर दिया है। फोन को अब 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद जा सकेगा। इस फोन को भारत में 16,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की है। इस फोन को सेरेमिक ब्लैक और क्लियर व्हाइट कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

prime article banner

Moto G7 की नई कीमत: इस फोन को 1,000 रुपये की कटौती के बाद 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। IndiaShopps.com के मुताबिक, Moto G7 को कम कीमत में फिलहाल ऑफलाइन रिटेलर्स ही उपलब्ध करा रहे हैं। Flipkart पर यह फोन पुरानी कीमत में ही उपलब्ध है। हालांकि, Amazon पर इस फोन को 15,698 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Moto G7 को Amazon से कम कीमत में खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Moto G7 के फीचर्स: इसमें 6.24 इंच का फुल-एचडी+ मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2270 है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिया गया है।

Moto G7 को Amazon से कम कीमत में खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

BSNL 4G Plus सर्विस लॉन्च, बिना मोबाइल नेटवर्क भी फोन पर कर पाएंगे इंटरनेट का इस्तेमाल

रोटेटिंग कैमरा के साथ Samsung Galaxy A80 जल्द देगा भारत में दस्तक, दमदार फीचर्स से होगा लैस

ट्रिपल रियर कैमरा और 6GB रैम के साथ Huawei Maimang 8 लॉन्च, जानें कीमत 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.