Move to Jagran APP

1 लाख से 9 करोड़ तक है इन स्मार्टफोन्स की कीमत, जानें ऐसा क्या है खास

यहां हम आपको कुछ ऐसे बेहद महंगे स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 1 लाख से लेकर 9 करोड़ तक है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 20 Nov 2018 09:42 AM (IST)Updated: Sun, 25 Nov 2018 10:40 AM (IST)
1 लाख से 9 करोड़ तक है इन स्मार्टफोन्स की कीमत, जानें ऐसा क्या है खास
1 लाख से 9 करोड़ तक है इन स्मार्टफोन्स की कीमत, जानें ऐसा क्या है खास

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारत में लेटेस्ट Apple iPhone XS रेंज की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये है। वहीं, कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी भारत में महंगे फोन्स लॉन्च करने का प्लान कर रही हैं। हाल ही में Huawei ने अपनी Mate 20 सीरीज का Porsche Edition लॉन्च किया है। इसकी कीमत करीब 1.77 लाख रुपये है। यहां हम आपको कुछ ऐसे बेहद महंगे स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 1 लाख से लेकर 9 करोड़ तक है।

loksabha election banner

Apple iPhone XS:

इस फोन के 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 1,35,000 रुपये है। यह iPhone का दूसरा सबसे महंगा वेरिएंट है।

Apple iPhone XS Max:

इस फोन के 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 1,44,900 रुपये है। यह अब तक का सबसे महंगा iPhone है।

Huawei Mate 20 RS Porsche एडिशन:

Huawei ने हाल ही में अपनी Mate 20 सीरीज का Porsche Edition लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2095 यूरो यानी करीब 1.77 लाख रुपये है।

Huawei Mate RS:

Huawei ने इस फोन को भी हाल ही में लॉन्च किया है। यह डायमंड ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ 2599 डॉलर यानी करीब 1,79,138 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे खासतौर पर Porsche डिजाइन इंटरफेस और लेदर केस के साथ बनाया गया है।

Vertu Aster P Gold:

इस फोन की कीमत 5,000 डॉलर यानी करीब 3.79 लाख रुपये है। वहीं, अगर कोई यूजर इसका गोल्ड-प्लेटेड मॉडल खरीदना चाहता है तो उसकी कीमत 14,146 डॉलर यानी करीब 10.4 लाख रुपये है।

Caviar iPhone XS Max (Gold/Black):

नया Caviar iPhone XS सीरीज में एक साइड iPhone और दूसरी साइड मैकेनिकल वॉच दी गई है। इसकी बॉडी को ग्राफिक्स और टाइटेनियम या गोल्ड के इलिस्ट्रेशन्स के साथ बनाया गया है। इसका टाइटेनियम और गोल्ड वर्जन की कीमत 6,320 डॉलर यानी करीब 4.6 लाख रुपये और ब्लैक वर्जन की कीमत 7,160 डॉलर यानी करीब 5.26 लाख रुपये है।

Goldvish Eclipse – Magic Onyx Alligator:

इसकी कीमत 7965 डॉलर यानी करीब 5.5 लाख रुपये है। यह एंड्रॉइड पर काम करता है। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी दिया गया है।

Goldvish Eclipse:

इसकी कीमत 7668 डॉलर यानी करीब 5.27 लाख है। यह हैंडमेट स्मार्टफोन है जिसमें एग्जोटिक लैदर और बेहतर मेटल्स का इस्तेमाल किया गया है।

Sirin Solarin:

यह स्मार्टफोन प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था। यह यूजर्स को अधिकतम सिक्योरिटी उपलब्ध कराता है। इसकी कीमत 9 लाख रुपये है।

VIPN Black Diamond:

इस फोन की कीमत 300,000 डॉलर यानी करीब 2.07 करोड़ है। सबसे अहम बात इस फोन की केवल 5 यूनिट ही बनाई गई थीं और इन्हें किन लोगों ने खरीदा इसके बार में किसी को कोई जानकारी नहीं है। इसकी कीमत इसके डायमंड्स के चलते ही थी।

Savelli Champagne Diamond:

इस फोन की कीमत भी इसके डिजाइन और मैटेरियल के चलते ही है। इसे 57,000 डॉलर यानी करीब 39,36,038 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 18 कैरेट रोज गोल्ड शैल और 395 व्हाइट और कॉगनैक डायमंड मौजूद हैं।

Diamond Crypto:

यह फोन उन यूजर्स के लिए बनाया गया था जो सिक्योरिटी को लेकर काफी सजग रहते हैं। लेकिन अब यह फोन आउटडेटेड हो गया है। इस फोन की कीमत 8.97 करोड़ है। आपको यह जानकार हैरानी होगी इसमें Windows CE ऑपरेटिंग सिस्टम और Motorola MX21 प्रोसेसर दिया गया है। लेकिन यह पूरी डिवाइस एनक्रिप्टेड है।

यह भी पढ़ें:

iPhone यूजर्स नहीं कर सकेंगे WhatsApp sticker ऐप्स का इस्तेमाल, जानें वजह

वीडियो गेम्स के शौकिनों के लिए इस साल लॉन्च हुए ये 10 बेस्ट गेम्स

6000 रुपये से कम कीमत में खरीदें लेटेस्ट फीचर्स वाले ये बेहतरीन स्मार्टफोन्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.