Move to Jagran APP

अमेजन और शाओमी की ऑनलाइन सेल में पाइए बिग डिस्काउंट्स, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

अमेजन सेल का आज आखिरी दिन और शाओमी सेल आज से शुरू, जानें ऑफर डिटेल्स

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Wed, 24 Jan 2018 02:12 PM (IST)Updated: Wed, 24 Jan 2018 02:22 PM (IST)
अमेजन और शाओमी की ऑनलाइन सेल में पाइए बिग डिस्काउंट्स, पढ़ें ऑफर डिटेल्स
अमेजन और शाओमी की ऑनलाइन सेल में पाइए बिग डिस्काउंट्स, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अमेजन और फ्लिपकार्ट के बाद अब शाओमी भी अपनी रिपब्लिक डे सेल लेकर आ रही है। इस सेल में मोबाइल फोन्स, ऑडियो एक्सेसरीज, पॉवर बैंक्स, होम गैजेट्स और अन्य नॉन-टेक प्रोडक्ट्स पर भी छूट मिलेगी। शाओमी की यह सेल 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगी। जानते हैं इन सेल में मिल रहे कुछ ऑफर्स के बारे में:

loksabha election banner

सेल में आने वाले ऑफर डिटेल्स: यूजर्स सेल के हर दिन सुबह 10 बजे डिस्काउंट कूपन जीत सकते हैं। सेल में 50 रुपए, 100 रुपए, 200 रुपए, 500 रुपए के डिस्काउंट कूपन मिलेंगे, जिनका लॉग-इन करने के बाद लाभ उठाया जा सकेगा। इसके अलावा मोबिविक से 4000 रुपए तक की पेमेंट करने पर फ्लैट 30 प्रतिशत सुपरकैश मिलेगा। खरीदारों को 3 महीने का हंगामा प्ले सब्सक्रिप्शन और 12 महीने का हंगामा म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

1. शाओमी मी A1 13999 रुपये में उपलब्ध है। इसका लॉन्च प्राइज 14999 रुपये था।

2. शाओमी मी मिक्स 2 32999 रुपये में उपलब्ध है। इसकी असल कीमत 35999 रुपए है।

3. शाओमी मी मैक्स 2 12999 रुपए की कीमत से शुरू है। इसकी कीमत 13999 रुपये थी।

4. रेडमी नोट 4 9999 रुपये की कीमत से उपलब्ध है।

5. रेडमी 4 6999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

6. रेडमी 5A 4999 रुपये की कीमत से शुरू है।

7. रेडमी Y1 8999 रुपये की कीमत से शुरू है।

8. रेडमी Y1 लाइट 6999 रुपये की कीमत से शुरू है।

अमेजन भी अपनी सेल में पॉपुलर प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रहा है। यूजर्स स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इसी के साथ बैंक से कैशबैक भी मिल सकता है। अमेजन सैमसंग, एप्पल वनप्लस समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रहा है। इसी के साथ 250 रुपये से अधिक की खरीद पर 200 रुपये तक का कैशबैक भी मिल रहा है।

1. शाओमी रेडमी Y1 सेल में 8999 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध है।

2. सैमसंग गैलेक्सी On7 12990 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।

3. वनप्लस 5T 2000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहा है।

4. मोटोरोला मोटो G5s 16999 रुपए कीमत से गिरकर 13999 रुपये में सेल में मिल रहा है।

5. शाओमी का सबसे पॉपुलर फोन रेडमी नोट 4 64GB वैरिएंट 10999 रुपये की कीमत में मिल रहा है।

6. एप्पल आईफोन SE 32GB 18997 रुपये में और आईफोन 6 32GB 24999 रुपये में मिल रहा है।

7. आईफोन 10 89000 रुपए से कम होकर 84999 रुपये में मिल रहा है।

8. आईफोन 8 55359 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस फोन पर 8641 रुपये की छूट मिल रही है।

9. हॉनर व्यू 10 भी 35999 रुपये से कम होकर 29990 रुपये में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2018 की ये रहीं 4 बड़ी घोषणाएं

i7 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप Acer swift 7

CES 2018 में लॉन्च हुए खास गैजेट्स, आपकी नींद और स्किन का रखेंगे ख्याल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.