Move to Jagran APP

Microsoft ने डेवलप किया दुनिया का पांचवां सबसे तेज सुपर कम्पुयटर

Microsoft के इस सुपर कम्प्युटर को Open AI के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। इस सुपर कम्प्युटर को खास तौर पर AI के कई मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए डिजाइन किया है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 21 May 2020 11:39 AM (IST)Updated: Thu, 21 May 2020 11:39 AM (IST)
Microsoft ने डेवलप किया दुनिया का पांचवां सबसे तेज सुपर कम्पुयटर
Microsoft ने डेवलप किया दुनिया का पांचवां सबसे तेज सुपर कम्पुयटर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Microsoft Build 2020 में कंपनी ने अपने Open AI पर आधारित दुनिया के पांचवे सबसे तेज सुपर कम्प्युटर को पेश किया है। यह पहला ऐसा सुपर कम्प्युटर है जो कंपनी के Azure क्लाउड के द्वारा होस्ट किया गया है। Microsoft के इस सुपर कम्प्युटर को Open AI के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। इस सुपर कम्प्युटर को खास तौर पर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के कई मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए डिजाइन किया गया है। Microsoft ने इस सुपर कम्प्युटर को डिजाइन करने के लिए एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा फंड की गई Open AI कंपनी के साथ पिछले साल करार किया था।

loksabha election banner

इस सुपर कम्प्युटर के जरिए Azure क्लाउड को AI और AGI (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) मॉडल को ट्रेन किया जाएगा। इस सुपर कम्प्युटर के जरिए Microsoft ने Amazon Web Services (AWS) और Google Cloud को चुनौती देने की कोशिश की है। Microsoft ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि किस तरह से इस सुपर कम्प्युटर को Azure में होस्ट करके क्लाउड प्लेटफॉर्म को डेवलपर्स और ऑर्गेनाइजेशन्स के लिए AI मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

Microsoft के चीफ टेक्निकल ऑफिसर केविन स्कॉट ने बताया, यह न्यूरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग की मदद से एक बार में सौ तरह के रोमांचक काम करने में सक्षम है और जब आप इन कॉम्बिनेशन्स को अवधारणाओं के डोमेन में देखते हैं तो आपके पास एक नया ऐप्लीकेशन है जो इन कल्पनाओं को साकार करता है। 

इस सुपर कम्प्युटर में ऑनबोर्ड 2,85,000 CPU कोर, 10,000 GPU और हर GPU सर्वर के लिए 400Gpbs की नेटवर्क कनेक्टिविटी है। इन हार्डवेयर फीचर को देखते हुए इसे दुनिया का पांचवा सबसे तेज सुपर कम्प्युटर कहा जा रहा है जो कि TOP500 प्रोजेक्ट साइट में लिस्ट किया गया है। Open AI को इस सुपर कम्प्युटर में नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी लाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसकी वजह से ये अन्य क्लाउड बेस्ड सुपर कम्प्युटर्स को चुनौती दे सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.