Move to Jagran APP

Microsoft 365 काफी देर से डाउन, हजारों यूजर्स को करना पड़ रहा है आउटेज की समस्या का सामना

Microsoft 365 Status ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है। कंपनी ने ट्वीट करते हुए कहा किहम वेब पर आउटलुक तक पहुँचने में समस्या की जाँच कर रहे हैं। अधिक जानकारी व्यवस्थापन केंद्र में EX571516 के अंतर्गत पाई जा सकती है। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraPublished: Mon, 05 Jun 2023 09:10 PM (IST)Updated: Mon, 05 Jun 2023 09:10 PM (IST)
Microsoft 365 काफी देर से डाउन, हजारों यूजर्स को करना पड़ रहा है आउटेज की समस्या का सामना
microsoft 365 down microsoft corp product suite is down for thousands of users according to downdetector

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दुनियाभर की लाखों कंपनियों द्वारा कुशल कामकाज सुनिश्चित करने के लिए उपयोग किए जाने वाला Microsoft 365 Status काफी देर से डाउन चल रहा है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार, Microsoft का उत्पाद सूट जिसमें वर्ड और एक्सेल शामिल हैं, पिछले कुछ समय से सुचारु रूप से काम नहीं कर रहा है।

loksabha election banner

आ रही है ये दिक्कत

Microsoft 365 Status के एक उपयोगकर्ता ने लिखा है कि इसका आउटलुक ऑन द वेब काम नहीं कर रहा है। लोगों कि शिकायत है कि ईमेल साइट तक पहुंचने का प्रयास करते समय, एक त्रुटि संदेश आ जाता है। इस संदेश में साफ तौर पर “Service Unavailable" लिखकर आ रहा है। इसके बाद, “HTTP Error 503. The service is unavailable." लिखकर आ जाता है।

Microsoft ने क्या कहा

इस समस्या को लेकर Microsoft 365 Status ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है। कंपनी ने ट्वीट करते हुए कहा कि,"हम वेब पर आउटलुक तक पहुँचने में समस्या की जाँच कर रहे हैं। अधिक जानकारी व्यवस्थापन केंद्र में EX571516 के अंतर्गत पाई जा सकती है।"


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.