Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meta Horizon Worlds App: फोन में ले सकेंगे अब मेटा के ऑनलाइन वीडियो गेम का मजा, जल्द लॉन्च हो रहा है नया ऐप

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 10:18 AM (IST)

    Horizon Worlds Mobile App मेटा के पॉपुलर वीआर ऑनलाइन वीडियो गेम होरिजॉन वर्ल्ड्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए एक नया अपडेट हो सकती है। मेटा के सोशल वर्चुअल रिएलिटी प्लेटफॉर्म हॉरिजन वर्ल्ड्स (Horizon Worlds) का इस्तेमाल अब मोबाइल में भी किया जा सकेगा। कंपनी हॉरिजन वर्ल्ड्स (Horizon Worlds) का मोबाइल ऐप पेश करने जा रही है।

    Hero Image
    Meta Horizon Worlds Mobile App Coming Soon Meta Is Set To Launch The App

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के सोशल वर्चुअल रिएलिटी प्लेटफॉर्म हॉरिजन वर्ल्ड (Horizon Worlds) का इस्तेमाल अब मोबाइल में भी किया जा सकेगा। कंपनी अपने पॉपुलर प्लेटफॉर्म के लिए मोबाइल वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। मालूम हो कि हॉरिजन वर्ल्ड (Horizon Worlds) के मोबाइल ऐप को लेकर यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में वे यूजर्स जो हॉरिजन वर्ल्ड (Horizon Worlds) का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह जानकारी एक नया अपडेट हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले लॉन्चिंग के साथ ही लाया जा रहा था ऐप

    दरअसल, मेटा के इस वीआर ऑनलाइन वीडियो गेम की लॉन्चिंग के साथ ही मोबाइल ऐप को लॉन्च किए जाने की तैयारी थी, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआत में कंपनी को हॉरिजन वर्ल्ड का ऐप वीआर गेम की तरह लग रहा था।

    यह यूजर के लिए मोबाइल एक्सपीरियंस जैसा नहीं था। यही वजह थी कि यूजर के लिए ऐप को लॉन्च करने का प्लान टाल दिया गया। अब कंपनी ने यूजर्स के लिए एप्लीकेशन को दोबारा बनाया है, यह ऐप यूजर को मोबाइल एक्सपीरियंस देने के लिए ही तैयार किया गया है।

    बीटा टेस्टिंग के लिए लाया जा रहा है ऐप

    मेटा के मेटावर्स वीपी, विशाल शाह ने खुद इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऐप का वर्किंग वर्जन एक साल पहले ही तैयार किया जा चुका था।

    यह कंपनी के मानकों को पूरा नहीं कर पा रहा था, जिसकी वजह से ऐप को पेश नहीं किया गया। नए अपडेट के साथ अब कंपनी मोबाइल ऐप पर पहले गेम को लेकर बीटा टेस्ट के लिए तैयार है। इस ऐप को फर्स्ट पर्सन शूटर गेम के रूप में Super Rumble के नाम से लाया जा रहा है।

    किन खूबियों के साथ आ रहा है नया ऐप

    नए ऐप की खूबियों की बात करें तो अपकमिंग मोबाइल ऐप में क्रॉस-प्लेटफॉर्म प्ले की सुविधा मिलेगी। इस फीचर के साथ मोबाइल यूजर वीआर यूजर के साथ जुड़ सकेगा।