Move to Jagran APP

राजनीतिक विज्ञापनों को लेकर मेटा उठा सकता है बड़ा कदम, जल्द ही इन जगहों पर लग सकती है रोक

मेटा के लिए कनाडा के बाद अब यूरोप में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक केअधिकारी यूरोप में राजनीतिक विज्ञापन पर रोक लगाने की तैयारी कर रहे हैं। यूरोपीय आयोग मेटा को अविश्वास कानूनों को नहीं मानने पर रोक लगाने की तैयारी करने वाला है। (फाइल फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Thu, 30 Mar 2023 02:05 PM (IST)Updated: Thu, 30 Mar 2023 02:36 PM (IST)
राजनीतिक विज्ञापनों को लेकर मेटा उठा सकता है बड़ा कदम, जल्द ही इन जगहों पर लग सकती है रोक
meta explores ban on political ads in Europe know all details in hindi

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा (Meta) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कनाडा में मेटा के प्लेटफॉर्म से न्यूज कंटेट को हटाने के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम यूरोप में राजनीतिक विज्ञापन पर रोक लगाने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें, यूरोप संघ ने एक नया नियम पास किया है जिसको मानना मेटा के लिए जरूरी है। अगर मेटा इस नियम को नहीं मानता है, तो यूरोप में उसके राजनीतिक विज्ञापन पर रोक लगाया जा सकता है।

loksabha election banner

राजनीतिक विज्ञापन पर कंपनी लगा सकती है रोक

फाइनेंशियल टाइम्स ने गुरुवार को बताया कि मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के अधिकारी यूरोप में राजनीतिक विज्ञापन पर कंपनी के व्यापक प्रतिबंध पर चर्चा कर रहे हैं। बता दें, नए नियम लागू होने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook Instagram) यूरोपीय संघ के आगामी नियमों का पालन करने में असमर्थ होंगे। मेटा के लिए राजनितिक ऑनलाइन कैंपेन को यूरोप में चलाना अब मुश्किल होगा।

यूरोपीय संघ के सांसदों ने की थी शिकायत

फरवरी में यूरोपीय संघ के सांसदों ने चुनावों के दौरान गलत सूचनाओं का मुकाबला करने के उद्देश्य से टारगेट राजनीतिक विज्ञापनों (Targeted Political Advertising) पर सख्त नियमों पर सहमति जताई थी। प्रस्तावित नियमों में अमेरिकी तकनीकी दिग्गजों को अपने टारगेट राजनीतिक विज्ञापनों पर अधिक डेटा प्रदान करने की आवश्यकता होती है, जिसमें उल्लंघनों के लिए उनके वैश्विक कारोबार का 4% तक जुर्माना लगाया जाता है।

मेटा को पहले भी मिल चुकी है चेतावनी

मेटा के अधिकारी चिंतित हैं कि यूरोपीय संघ की योजनाओं के तहत राजनीतिक विज्ञापनों की परिभाषा अत्यधिक व्यापक होगी। इसके तहत साइटों पर सभी भुगतान किए गए राजनीतिक कैंपेन को मना करना आसान हो जाएगा। यूरोपीय आयोग ने पिछले दिसंबर में फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा को चेतावनी दी थी कि यह ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन के लिए बाजारों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए यूरोपीय संघ के अविश्वास कानूनों (EU antitrust laws) का उल्लंघन कर रहा है।।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.