Move to Jagran APP

Merry Christmas 2020: क्रिसमस के खास मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं

Merry Christmas 2020 त्योहार की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब सोशल मीडिया पर क्रिसमस की बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। इसलिए हम आपके लिए कुछ चुनिंदा क्रिसमस मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं।

By Ajay VermaEdited By: Published: Thu, 24 Dec 2020 04:46 PM (IST)Updated: Fri, 25 Dec 2020 08:04 AM (IST)
Merry Christmas 2020: क्रिसमस के खास मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं
क्रिसमस 2020 की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्रिसमस (Christmas 2020) का त्योहार नजदीक है। ईसा मसीह के जन्मदिन की खास तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया पर क्रिसमस की बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। लोग एक दूसरे को क्रिसम मैसेज (Christmas Message) भेजकर क्रिसमस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। अगर आप भी अपने करिबियों को क्रिसमस की बधाई देने के लिए इंटरनेट पर खास संदेश सर्च कर रहे हैं, लेकिन आपको अच्छा मैसेज नहीं मिल रहा है, तो हम आपके लिए यहां कुछ चुनिंदा क्रिसमस मैसेज लेकर आए हैं...

loksabha election banner

आप भी बनिए सेंटा, कंजूसी छोड़कर

बांटिए खुशियां, गिफ्ट की गठरी लेकर संग

आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने,

ये क्रिसमस का पर्व उन्हें पूरा कर जाए

आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं

May God showers your life with 

unlimited blessings on this day

Merry Christmas

आप हमेशा अपनी जिंदगी में खुश रहें, मुस्कुराते रहें

आया है ईसा मसीह का त्यौहार,

रब करे आप इतना आगे बढ़ें

कि सारी दुनिया करें आपसे प्यार

Hope this festive season will bring good luck 

and good health for you and your family 

Merry Christmas

यह क्रिसमस आपके लिए उत्साह, प्यार और खुशियों से भरा हो,

आने वाला साल आपके लिए खुशी और संतोष लाए

मेरी क्रिसमस

आपके सारे सपने सच हो,

आप पर हमेशा आशीर्वाद बना रहे

आपकी सारी चिंताएं आपसे दूर हो जाए

May you receive all that you desire for and dream for 

May this Christmas bring you all that you need in life 

Merry Christmas

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार,

हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है

मेर्री क्रिसमस

Wishing you this Christmas 

will bring so much fun and happiness for you

25 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है Christmas 

ईसाई धर्म के अनुसार इस दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था। हालांकि, बाइबल में इस बात की पुष्टी नहीं मिलती। दरअसल, ईसा मसीह के जन्म की तारीख के बारे में कोई जानकारी न होने की वजह से शुरुआत में ईसाई समुदाय में कुछ मतभेद थे। लेकिन, 360 ईसवी के करीब एक चर्च में ईसा मसीह का जन्मदिन पहली बार 25 दिसंबर को मनाया गया था। हालांकि, उसके बाद भी उनके जन्मदिवस के लेकर मतभेद रहे। फिर लंबे विचार और बहस के बाद इस नतीजे पर निकले कि 25 दिसंबर को ही उनका जन्मदिन मनेगा। चौथी शताब्दी में इस दिन की घोषणा की गई। अमेरिका में साल 1836 में इस दिन को मान्यता मिली। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.