Move to Jagran APP

MediaTek की नई IoT तकनीक, 5G डिवाइस के लिए साबित होगी कारगर

MediaTek ने नई चिपसेट MT2625 NB-IoT की घोषणा की है जो कि IoT तकनीक 5G डिवाइस के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है

By Renu YadavEdited By: Published: Fri, 15 May 2020 02:53 PM (IST)Updated: Fri, 15 May 2020 02:53 PM (IST)
MediaTek की नई IoT तकनीक, 5G डिवाइस के लिए साबित होगी कारगर
MediaTek की नई IoT तकनीक, 5G डिवाइस के लिए साबित होगी कारगर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्रोसेसर के लिए चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी MediaTek ने आज नई चिपसेट MT2625 NB-IoT का ऐलान किया है, जो पूरे जापान के सेलुलर नेटवर्क पर मान्य है। कंपनी का दावा है कि नई IoT तकनीक 5G डिवाइस के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है। मौजूदा वक्त में ज्यादातर 5G डिवाइस में NB-IoT (NarrowBand IoT) का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन MediaTek कंपनी का दावा है कि उसकी MT2625 चिप से करोड़ोंडिवाइस कनेक्ट हो सकती हैं, जो इंटेलीजेंस ऑफ थिंक की फील्म में क्रांति ला सकती है। कंपनी के मुताबिक ऑपरेटरों द्वारा अपनाया जा रहा है। MT26225 NB-IOT काफी सुरक्षित, कॉस्ट एफिशिएंट और अल्ट्रा उन्नत IoT संचार तकनीक हैं।

loksabha election banner

MT2625 NB-IoT चिप Lightweight M2M (LWM2M) स्टैंडर्ड पर आधारित है, जो NIDD (Non-IP Data Delivery) के मुकाबले ज्यादा कारगर साबित होती है।  Lightweight M2M (LWM2M) का इस्तेमाल पूरे एशिया, यूरोप और यूनाइटेड स्टेट के ऑपरेटर NIDD (नॉन IP डेटा डिलीवरी) के साथ करते हैं, जो हाई डाटा एंड पावर एफिशिएंट कम्यूनिकेशन प्रोटेकॉल और अतिरिक्त सिक्योरी लेयर भी मुहैया कराती है। 

MT2625 एक लीडिंग NB-IoT के साथ क्वाड-बैंड ऑपरेशन के लिए वाइडबैंड सपोर्ट चिप है। यह दुनियाभर के वैश्विक बाजारों में सिंगल डिजाइन पेश करती है। इससे लागत और समय की बचत होती है। अल्ट्रा-एफिशिएंट MCU डिवाइस की छोटे साइज में एक्सटेंसिव पेरिफेरल I/O प्रदान करती है। यह अब NB-IoT डिवाइस मेकर और वाणिज्यिक एप्लिकेशन डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है।

बता दें कि यह सहयोग जापान में IoT उद्योग के लिए एक नया आधार बनाता है ताकि नए IoT अनुप्रयोगों और सेवाओं को अपनाया जा सके, जिससे देश में बाजार की वृद्धि में तेजी आए। IoT (mMTC) स्मार्ट मीटर, स्मोक डिटेक्टर, लॉजिस्टिक्स ट्रैकर, घरेलू उपकरण, स्मार्ट सिटी एप्लिकेशन और बहुत कुछ जैसे उपकरणों में  5G के माध्यम से 50% से अधिक उपयोग किया जा रहा है। NB-IoT (Narrowband IoT) आईओटी पारिस्थितिकी तंत्र में डाटा-कुशल आईओटी उपकरणों की एक विस्तृत श्रृंखला को जोड़कर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.