Move to Jagran APP

Lok Sabha Elections 2019: पढ़ें Facebook किस तरह कर रहा Fake News से लड़ने की तैयारी

Facebook इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेजिडेंट अजित मोहन ने एक ब्लॉग के जरिए यह बताया है की कंपनी किस तरह इस लोकसभा चुनाव में फेक न्यूज और मिसइन्फॉर्मेशन से लड़ने की तैयार

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Mon, 08 Apr 2019 05:37 PM (IST)Updated: Mon, 08 Apr 2019 06:03 PM (IST)
Lok Sabha Elections 2019: पढ़ें Facebook किस तरह कर रहा Fake News से लड़ने की तैयारी
Lok Sabha Elections 2019: पढ़ें Facebook किस तरह कर रहा Fake News से लड़ने की तैयारी

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Facebook इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेजिडेंट अजित मोहन ने एक ब्लॉग के जरिए यह बताया है की कंपनी किस तरह इस लोकसभा चुनाव में फेक न्यूज और मिसइन्फॉर्मेशन से लड़ने की तैयारी में है। अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में अजित मोहन ने लिखा की Facebook लोकसभा चुनाव के लिए पिछले 18 महीनों से तैयारी कर रहा है। कंपनी राजनैतिक एड को लेकर काफी सजगता से कार्य कर रही है।

loksabha election banner

ब्लॉग पोस्ट के अनुसार- ' कंपनी ने political ad transparency tools लॉन्च किये हैं। इससे लोगों को एड को लेकर यह साफ रहेगा की वो किसका एड देख रहे हैं। भारत में जिसे भी राजनैतिक एड चलाना होगा, उसे अपनी आइडेंटिटी और लोकेशन से सम्बंधित जानकारी बतानी होगी। Facebook पर चलने वाले सभी राजैनतिक एड “Paid for by” या “Published by” डिस्क्लेमर के साथ चलेंगे। इसी के साथ Facebook नए रीजनल ऑपरेशनल सेंटर भी एक्टिवेट करने की प्लानिंग कर रहा है।

ब्लॉग पोस्ट में यह भी बताया गया है की Facebook किस तरह AI और Machine Learning का इस्तेमाल कर के इस स्थिति से लड़ने की कोशिश कर रहा है। कंपनी का दावा है की उन्होंने एक दिन में एक मिलियन से अधिक अकाउंट्स को ब्लॉक या रिमूव कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने थर्ड पार्टी फैक्ट चेकिंग टीम भी बढ़ाई है। इन ग्रुप्स में इंग्लिश से लेकर कई क्षेत्रीय भाषाएं भी सम्मिलित है। Facebook ने कहा की वो IIMC और ACJ जैसे इंस्टीटूट्स के साथ ट्रेनिंग वर्कशॉप बनाने के लिए कार्य कर रही है। इसमें फेक न्यूज को कैसे परखा जाए से लेकर इलेक्शन कैम्पेन में फैलने वाली गलत जानकारी से बचना भी सम्मिलित होगा।

आखिर में बताया गया की Facebook भारत में होने वाले चुनावों को लेकर काफी सजग है। इसी के साथ कंपनी लोकल संस्थानों, सरकारी ग्रुप समेत विशेषज्ञों के साथ भी काम कर रहे है।

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy A70 Rs 30,000 से हो सकता है शुरू, भारत में होगा जल्द लॉन्च

BSNL ने नए IPL प्लान्स किए पेश, डाटा और कॉलिंग समेत मिलेगा स्कोर क्रिकेट अलर्ट

WhatsApp पर यूजर्स एक साथ कई ऑडियो कर पाएंगे Send, जल्द जारी होगा यह फीचर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.