Move to Jagran APP

चला गया हेडफोन जैक का जमाना, देखें 2000 रु से कम कीमत में आने वाले वायरलेस हेडफोन्स की लिस्ट

हम अपनी इस रिपोर्ट में उन ब्लूटूथ हेडफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम कीमत में अच्छी बैटरी लाइफ देते हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Fri, 15 Sep 2017 04:37 PM (IST)Updated: Mon, 18 Sep 2017 10:00 AM (IST)
चला गया हेडफोन जैक का जमाना, देखें 2000 रु से कम कीमत में आने वाले वायरलेस हेडफोन्स की लिस्ट
चला गया हेडफोन जैक का जमाना, देखें 2000 रु से कम कीमत में आने वाले वायरलेस हेडफोन्स की लिस्ट

नई दिल्ली (जेएनएन)। अधिकांश यूजर्स वायर हेडफोन्स का इस्तेमाल करते हैं। वायर के झंझट से बचने के लिए यूजर्स का आकर्षण अब वायरलेस हेडफोन्स की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, इस हेडफोन्स के बढ़ते क्रेज को देखते हुए हम अपनी इस रिपोर्ट में कुछ ऐसे ब्लूटूथ हेडफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम कीमत में अच्छी बैटरी लाइफ देते हैं। साथ ही, इन हेडफोन्स की साउंड क्वालिटी और ड्यूरेब्लिटी काफी बेहतरीन हैं। जिन हेडफोन्स के बारे में बता रहे हैं वे ई-कॉमर्स साइट पर अच्छे रिव्यू के साथ उपलब्ध हैं।

loksabha election banner

Philips SHB4405BK/00
कीमत : 2000 रुपये

फिलिप्स का 22000 Hz रिस्पॉन्स वाला यह हेडफोन यूजर्स को क्लियर साउंड क्वॉलिटी देता है। इसके साथ ही,इसमें कॉल कंट्रोल्स और 9 घंटे प्लेटाइम जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

Boat Rockerz 400 On-Ear Bluetooth Headphones
कीमत : 1,499 रुपये

बोट रॉकर्ज 400 हेडफोन आपको सुपर बास के साथ HD साउंड प्रदान करता है। साथ ही, इसे आप मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें नॉयस कैंसेलिंग माइक्रोफोन इन-बिल्ट है। इसके अलावा, यह आपको 10 मीटर दूरी तक वायरलेस रेंज देता है। इसकी बैटरी लाइफ की अगर बात करें तो, यह 8 घंटे तक का प्लेबैक और 100 घंटे का स्टैंडबाइ देता है।

DELL BYTE CORSECA DM5710BT
कीमत : 1,680 रुपये

इस डिवाइस को आप मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, PDA या ब्लूटूथ के साथ आने वाले म्यूजिक प्लेयर से कनेक्ट कर वायरलेस म्यूजिक कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही आप वायरलेस हेडफोन के जरिए कॉल कर सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं, स्काइप पर चैट भी कर सकते हैं। यह हेडफोन नॉयस कैंसेलिंग फीचर के साथ आता है। साथ ही यह एक पोर्टेबल और फोर्डेबल हेडफोन है।

Image result for DELL BYTE CORSECA DM5710BT

Zebronics Happy Head
कीमत : 1,252 रुपये

हेडफोन का स्लीक डिजाइन यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह अपनी स्टाइलिश लुक के साथ साथ अच्छी साउंड क्वॉलिटी भी देता है। साथ ही, इसमें यूजर्स की सुविधा के लिए बटन दिए हुए है जिससे वे आसानी से म्यूजिक मैनेज, प्ले, वॉल्यूम बढ़ा या कम कर सकते हैं। यह 250 mAh की रिचार्जबल बैटरी से लैस है।यह भी पढ़ें:

वाइड एंगल सेल्फी लेंस के साथ आसुस ने लॉन्च किए जेनफोन सीरीज के तीन नए फोन

16 एमपी कैमरा और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ Yu Yureka 2, जानें कीमत

12000 रुपये से कम कीमत में इनफोकस और इंटेक्स ने लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.