Move to Jagran APP

वीकएंड पर फोन खरीदने का है मन, देखिए इस महीने लॉन्च हुए स्मार्टफोन

नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन्स जरुर पढ़ें

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 17 Nov 2017 06:01 PM (IST)Updated: Sat, 18 Nov 2017 09:41 AM (IST)
वीकएंड पर फोन खरीदने का है मन, देखिए इस महीने लॉन्च हुए स्मार्टफोन
वीकएंड पर फोन खरीदने का है मन, देखिए इस महीने लॉन्च हुए स्मार्टफोन

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में आए दिन नए हैंडेसेट्स लॉन्च किए जाते हैं। कंपनियां कोशिश करती हैं कि वो यूजर्स की जरुरत के मुताबिक ही स्मार्टफोन का निर्माण करें। बेहतर कैमरा, दमदार बैटरी, मल्टीटास्क के लिए बेहतर रैम और प्रोसेसर किसी भी यूजर के लिए फोन में अहम कारक माने जाते हैं। अगर आप इन सभी क्वालिटीज के साथ नया हैंडसेट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इस महीने लॉन्च हुए कुछ शानदार स्मार्टफोन्स की जानकारी देने जा रहे हैं।

loksabha election banner

Gionee M7 Power के फीचर्स:

इसमें 6 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1440 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नपैड्रैगन 435 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश, एफ/2.0 अपर्चर और पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इस फोन की ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।
http://www.jagran.com/technology/latest-launch-gionee-and-infinix-launched-new-smartphones-17042461.html

Oppo F3 Plus के फीचर्स:

इसमें में 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.95 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर कवालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स398 सेंसर दिया गया है, जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स, ड्यूल-पीडीएफ, अपर्चर एफ/.7 और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है।

इस फोन की ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।
http://www.jagran.com/technology/latest-launch-intex-aqua-jewel-2-and-oppo-fe-plus-6gb-variant-launched-know-specifications-17030424.html

Moto X4 के फीचर्स:

इसमें 5.2 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में पावर देने के लिए 3000mAh की नॉन रिमूवल बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी टर्बोपावर मोड सपोर्ट के साथ आएगी जो 6 घंटे तक का बैकअप 15 मिनट की फास्ट चार्जिंग में देगी।

इस फोन की ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।
http://www.jagran.com/technology/latest-launch-motorola-and-flipkart-launched-new-smartphones-with-dual-camera-sencor-17024465.html

Nokia 5 के फीचर्स:

अगस्त 2017 में कंपनी ने Nokia 5 लॉन्च किया था। इसे 2 जीबी रैम के साथ 12,499 रुपये में पेश किया गया था। अब कंपनी ने इसका नया 3 जीबी रैम वैरिएंट पेश कर दिया है। इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2/3 जीबी रैम से लैस है।

इस फोन की ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।
http://www.jagran.com/technology/latest-launch-nokia-5-launched-and-gionee-will-launched-eight-new-smartphones-16982364.html

Flipkart Billion Capture plus के फीचर्स:

बिलियन कैप्चर+ में एक 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले मौजदू है। इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स और स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है। यह 2.5D ड्रैगनट्रैल ग्लास से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को दो वैरिएंट 3 जीबी व 4 जीबी रैम में उपलब्ध कराया जाएगा।

इस फोन की ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।
http://www.jagran.com/technology/latest-launch-motorola-and-flipkart-launched-new-smartphones-with-dual-camera-sencor-17024465.html

यह भी पढ़ें:

आइफोन X की ऑनलाइन सेल आज रात 8 बजे से एक बार फिर होगी शुरू

स्मार्टफोन्स समेत होम अप्लायंसेस पर मिल रहा है 12000 रुपये से ज्यादा का ऑफर

भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के वार्षिक प्लान्स में से कौन-सा प्लान बेहतर और सस्ता 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.